गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी ने किया कंट्री क्लब इंडिया के विशेष नववर्ष समारोह को लॉन्च 

New Delhi /Atulyaloktantra : कंट्री क्लब हॉस्पिटैलिटी एंड होलीडेज लिमिटेड (सीसीएचएचएल) 31 दिसंबर, 2018 को भारत और मध्य पूर्व एशिया में नए साल के सबसे बड़े समारोहों की मेजबानी करेगा। ऐसे में चाणक्यपुरी स्थित अशोक होटल में कंट्री क्लब इंडिया द्वारा आयोजित मिलियनेयर कार्ड की विशेष लॉन्चिंग के मौके पर सेलिब्रिटी कपल गुरमीत चौधरी और उनकी पत्नी देबीना दिल्ली पहुंचे।
गुरमीत-देबिना के साथ-साथ कंट्री क्लब के सीएमडी वाई. राजीव रेड्डी भी मीडिया के साथ बातचीत करने औरएशिया के ’बिगेस्ट न्यू ईयर बैश 2019’ की विशिष्टता का प्रदर्शन करने के लिए उपस्थित थे। जबकि, गुरमीत और देबिना ने भी मीडिया के साथ अपने विचार साझा किए और इसके लिए अपना खास उत्साह दिखाया।
एशिया के सबसे बड़े नए साल के बैश 2019 के 12वें संस्करण के बारे में सीसीएचएचएल के चेयरमैन वाई. राजीव रेड्डी ने कहा कि हर साल की तरह इस बाल भी नए साल की पूर्व संध्या पर सभी सड़कें कंट्री क्लब का रुख करेंगी। इस मौके पर उन्होंने मिलियनेयर कार्ड उपहार भी दिया। इस कार्ड को प्राप्त करने के बाद देबिना बहुत उत्साहित हो गईं।
Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video