Manish Sisodia EXCLUSIVE: ‘लुकआउट नोटिस जारी करके नौटंकी कर रहे हैं’

Delhi Excise Policy: सीबीआई (CBI) ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सिसोदिया के अलावा 13 अन्य लोगों के खिलाफ भी सर्कुलर जारी किया गया है. इनके देश छोड़ने पर रोक लगा दी गई है. इस बीच एबीपी न्यूज से बातचीत में मनीष सिसोदिया ने कहा है कि हमलोग जेल जाने से डरने वाले नहीं है. उन्होंने लुकआउट सर्कुलर को नौटंकी करार दिया है.

Manish Sisodia EXCLUSIVE लुकआउट नोटिस

लुकआउट सर्कुलर (Lookout Circular) जारी होने के बाद मनीष सिसोदिया ने कहा कि सीबीआई की रेड में कुछ नहीं मिला है. एक पैसे की हेराफेरी नहीं मिली है. जेल जाने से नहीं डरते हैं- सिसोदिया दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार के शिक्षा और हेल्थ मॉडल से बीजेपी डरती है. उन्होंने कहा, ‘मैं कहीं नहीं जा रहा.

गिरफ्तार करना है तो कर लो. बताइए कहां आऩा है?

  • हमलोग जेल से डरने वाले नहीं है.

जेल में डालना है तो डाल दो, लेकिन काम रोक पाओगे क्या?

जनता जान गई है कि नेताओं से क्या काम लेने हैं. ‘ उन्होंने दावा किया एक्साइज पॉलिसी सिर्फ बहाना है.

  • 14 घंटे की रेड में कुछ भी नहीं मिला है.

एक पैसे का भ्रष्टाचार नहीं हुआ- सिसोदिया मनीष सिसोदिया ने आगे कहा कि एक पैसे के भ्रष्टाचार का सबूत नहीं मिला.

सीबीआई ने सब तलाश लिए. मेरा कंप्यूटर और फोन जब्त कर लिया. मुझे इसकी कोई चिंता नहीं है. जांच कीजिए. पूरा देश देख रहा है. उन्होंने साफ तौर से कहा कि मोदी सरकार की घोटाले की जांच में थोड़ी सी भी दिलचस्पी नहीं है. अगर ऐसा होता तो गुजरात में एक्साइज की 10 हजार करोड़ रुपए की चोरी हो रही है. करोड़ों रुपए के खर्च से बनी सड़क पांच दिन में धंस जाती है, तब जांच नहीं होती है.

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।