नियमों की अनदेखी करने वाले रेस्तरां पर निगम करेगा कार्यवाही

New Delhi/Atulya Loktantra : मुंबई के अस्पताल में लगी आग की घटना से सबक लेते हुए दक्षिणी दिल्ली निगम क्षेत्र ने निगम क्षेत्र के दायरे में संचालित होने वाले तमाम रेस्तरां पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

आग से बचाव के लिए फायर संबंधी एनओसी न लेने और नियमों की अनदेखी करने वाले रेस्तरां पर कभी भी गाज गिर सकती है। एमसीडी की टीम ऐसे रेस्तरां का औचक निरीक्षण करेगी, ताकि अवैध तौर पर संचालित होने वाली गतिविधियों को रोका जा सके। इससे रेस्तरां में पहुंचने वाले परिवारों को आग से सुरक्षा भी उपलब्ध होंगी।

रेस्तरां के संचालन के लिए निगम से अनुमति ली जाती है। लेकिन 50 से अधिक लोगों के बैठने की जगह के लिए रेस्तरां के लिए फायर एनओसी भी जरूरी है। स्थायी समिति के सदस्यों ने आरोप लगाते हुए कहा कि कई ऐसे रेस्तरां हैं, जहां 20 सीट की बजाय 60-80 लोग रेस्तरां में रोजाना पहुंचते हैं। लेकिन अग्निशमन के न तो पर्याप्त इंतजाम होते हैं और न ही इसके लिए एनओसी लिए जा रहे हैं। इससे रेस्तरां और होटलों में कभी भी हादसे होने का खतरा बरकरार है।

स्थायी समिति की बैठक में जब इस मुद्दे को उठाया गया तो उन्होंने कहा कि रेस्तरां में नियत संख्या से अधिक लोगों की मौजूदगी के बावजूद फयर के लिए एनओसी नहीं लिए जाते हैं। मुंबई में हुई घटना का हवाला देते हुए कहा कि अगर ऐसे रेस्तरां या

वाणिज्यिक परिसर में आग लग जाए तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इस मामले पर स्थायी समिति की अध्यक्षा ने एमसीडी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ऐसे रेस्तरां का औचक निरीक्षण्या करें ताकि सच्चाई सामने आ सके। अगर, कहीं नियमों की अनदेखी करते हुए लोगों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है तो उनपर कार्रवाई होनी चाहिए।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video