पुनः श्लोक लोकमाता एवं राजमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जयन्ती एवं भव्य विशाल शोभा यात्रा का आयोजन

Deepak Sharma

पुनः श्लोक लोकमाता एवं राजमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जयन्ती एवं भव्य विशाल शोभा यात्रा निकाली गई

पुनः श्लोक लोकमाता एवं राजमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जयन्ती एवं भव्य विशाल शोभा यात्रा जिला पलवल में दिनांक 31-05-2023 को मनाई जा रही है । कार्यक्रम की अध्यक्षता समस्त गडरिया समाज जिला पलवल कार्यक्रम का संचालन बघेल युवा संगठन व समस्त गडरिया समाज जिला पलवल। समाज की प्रैसवर्ता को सम्बोधित करते हुए श्री सतीश बघेल प्रदेश अध्यक्ष लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर बघेल महासभा हरियाणा एवं प्रधान देवी अहिल्याबाई होल्कर बघेल धर्मशाला कुसलीपुर ने सभी मीडिया कर्मियो को बताया है कि पाल बघेल धनगर होल्कर मराठा कुरबा आदि पूरे देश में गडरिया समाज के नाम से जाना जाता है। गडरिया समाज देवी अहिल्याबाई होल्कर के वंशज है देवी ने इंदौर में 30 वर्ष तक राज ही नहीं बल्कि सेवा की है जिससे देवी को न्याय की मूर्ति कहा जाता है। देवी को लोकमाता एवं राजमाता का दर्जा मिला है देवी अहिल्याबाई होल्कर की 298वीं जयन्ती एवं भव्य शोभा यात्रा दिनांक 31-05-2023 को बड़े धूमधाम के साथ जिला पलवल मंे निकाली जायेगी।

शोभा यात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती नेहा सिंह जी जिला उपायुक्त पलवल, वरिष्ठ अतिथि अशोक बघेल जी डी.ओ. पलवल एवं श्रीमती सुनीता बी.जे.पी. पदाधिकारी, भारतीय जनता पार्टी के श्री दीपक मंगला जी विधायक पलवल के कर कमलों द्वारा रिबन काटकर एवं अहिल्याबाई होल्कर का झंडा दिखाकर प्रातः 9 बजे हुड्डा चौक पलवल से किया जायेगा। देवी अहिल्याबाई होल्कर रथ यात्रा हुड्डा चौक पलवल से कमेटी चौक, मीनार गेट, रसूलपुर चैक, सोहना चौक, आगरा चैक पी.डब्ल्यू.डी. रेस्ट हाऊस, देवी लाल पार्क से हाई डाटा से होती हुई देवी अहिल्याबाई बघेल धर्मशाला कुसलीपुर करीब 12ः00 बजे तक पहंुचेगी । उपरोक्त सभी चैक पर जगह-जगह नींबू पानी व रूहआफजा, ठण्डाई वगैरा की व्यवस्था होगी। देवी अहिल्याबाई होल्कर रथ पर सवार होकर निकलेगी । देवी के रथ के साथ-साथ भेड़ पालक गडरिया समाज अपनी वेशभूषा में घोड़ो पर सवार होकर निकलेगे । एक झाँकी सूबेदार माल्लाराव होल्कर घोड़े पर सवार होकर निकलेगी । एक झाँकी देवी अहिल्याबाई होल्कर घोड़े पर सवार होकर व अपने हाथों में तलवार लेकर होगी। देवी की शोभायात्रा शांतिप्रिय एवं अनुशासन में निकलेगी । शहर में जाम किसी प्रकार से नहीं लगने दिया जायेगा क्योंकि हमने 51 वेलिटिंयर देखरेख के लिए बघेल युवा संगठन के युवकों की डयूटी लगाई गई है इसकी के साथ ही गडरिया समाज से 21 पूर्व सैनिकों की डयूटी लगाई गई ताकि किसी प्रकार का कोई दिक्कत ना आये । देवी अहिल्याबाई होल्कर की शोभा यात्रा में गांव-गांव, शहर-शहर से भी झांकियां भाग ले रही है जिसमें भोला शंकर, पार्वती की झांकी, राधा-कृष्ण की झांकी, सुदामा की झांकी, महिलाएं भी
भजन-कीर्तन करते हुए शोभा यात्रा में भाग लेंगी ।

बघेल युवा संगठन के युवा मोटरसाइकिल पर देवी का झण्डा लेकर चलेंगे कुछ युवाओं के पास भारत का झण्डा होगा । शोभा यात्रा में गांवो के बुर्जुग टैक्टरों पर सवार होकर लोकमाता अहिल्याबाई का झण्डा लेकर चलेंगे व डी.जे. पार्टी शोभा यात्रा के साथ -साथ चलेगी । शोभा यात्रा का समापन बघेल धर्मशाला कुसलीपुर पलवल में किया जायेगा । अन्त में बघेल गडरिया समाज की सभा होगी और इसी के साथ ही
समाज के लोगों लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की जयन्ती मनाई जायेगी । सभा के मुख्य अतिथि माननीय कृष्णपाल गुर्जर जी केन्द्रीय मन्त्री भारत सरकार होंगे तथा अति वरिष्ठ पलवल जिले के सभी विधायक जिनमें श्री दीपक मंगला जी विधायक पलवल, श्री जगदीश नायर जी, विधायक होडल, श्री प्रवीन डागर जी विधायक हथीन, श्री नैनपाल रावत जी, विधायक पृथला, श्री मूलचन्द शर्मा जी कैबिनेट मन्त्री हरियाणा सरकार, श्री चरण सिंह तेवतिया जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, श्री गौरव गौतम जी, राष्ट्रीय सचिव युवा भारतीय जनता पार्टी, श्री करण देव कम्बोज जी, प्रदेश अध्यक्ष, ओ.बी.सी. मोर्चा, पूर्वमन्त्री हरियाणा सरकार, जयराम प्रजापत जी, डाॅ0 यशपाल जी चैयरमैन नगर परिषद, वाईस चेयरमैन नगर परिषद, जिला अध्यक्ष ओबी.सी. मोर्चा, श्री अशोक बघेल जी जिला शिक्षा अधिकारी एवं वरिष्ठ अतिथिगण हमारे गडरिया समाज के उद्योगपति श्री भिक्कन सिंह बघेल जी फरीदाबाद, श्री पूरन सिंह बघेल जी, प्रधान एवं उद्योग पति फरीदाबाद, श्री चन्दन सिंह बघेल जी, प्रधान एवं उद्योगपति फरीदाबाद एवं समाज के सभी समितियो के प्रधान एवं समाज के सभी सरपंच, ब्लाक समिति मैम्बर, जिला परिषद मैम्बर, पार्षद, गोपी बघेल वाईस चेयरमैन ब्लाक समिति पृथला एवं ओम प्रकाश बघेल 360 गांव के चैधरी। देवी अहिल्याबाई होल्कर जयंती के शुभ अवसर पर गडरिया समाज द्वारा एक मांग पत्र मुख्य अतिथि श्री कृष्ण पाल गुर्जर जी को दिया जायेगा । आज की प्रैसवर्ता में गडरिया समाज से श्री भगत सिंह बघेल फौजी मीसा, धमेन्द्र बघेल रसूलपुर, सुखदेव नम्बरदार अकबरपुर डकौरा, श्री योगेश बघेल देवली, लखन बघेल फिरोजपुर, सुरेश बघेल कुसलीपुर, जीतू बघेल कुसलीपुर, नवीन बघेल मांदपुर, भगत ंिसह जोधपुर, राजेन्द्र बघेल सौन्द , इन्द्रजीत बघेल फफूडा, प्रवीन बघेल सुजवाडी, विनोद बघेल शेखपुरा, अशोक बघेल गुदराना, गिरार्ज बघेल आलूका, जयचन्द बघेल कुसलीपुर, राजेश बघेल उपप्रधान, विनय होल्कर अहरवां, दिनेश बघेल अकबरपुर डकौरा व अतुल बघेल चिरावटा ।

Leave a Comment