Palwal ब्यूरो/पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन आईपीएस के कुशल कुशल निर्देशन में जिला पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में डिटेक्टिव स्टाफ पलवल ने सदर थाना अंतर्गत गांव बामनी खेडा में चोरी की गाड़ियों को काटकर उनके स्पेयर पार्ट्स बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
मामले में डिटेक्टिव स्टाफ पलवल के सहायक उप निरीक्षक रविंद्र कुमार ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उनकी टीम बीती 13 अगस्त को दीघोट मोड गाँव बामनी खेडा मौजूद थी। इस दौरान उन्हें सूचना प्राप्त हुई कि जिशान निवासी बदर पुर दिल्ली अपने अन्य साथीयों के साथ मिलकर बामनी खेडा में सोनू पुत्र सतीश निवासी बामनी खेडा के गाँव से बाहर बने हुऐ प्लाट की चारदीवारी के अन्दर काफी दिनो से चोरी शुदा गाडियो को कम रुपयों में खरीद कर चोरी सुदा गाडियो को अलग अलग हिस्सो में काटकर उनके स्पेयर पार्टस को बेचते है जो आज भी सोनू पंडित उपरोक्त की प्लांट की चारदीवारी के अन्दर चोरी सुदा गाडियो के पार्टस को बेचने के लिऐ चोरी की हुई गाडी को काटकर रहे है।
इसके बाद टीम ने मौके पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान उन्हें वर्कशॉप में तीन युवक मौजूद मिले। आरोपितों ने हाथों में औजार लिए हुए थे और एक कार ईको-वैन को अलग-अलग टुकड़ों में काट रहे थे। आरोपित पुलिसकर्मी को देखकर इधर-उधर भागने लगे। मौके पर पुलिस ने तीनों ही युवकों जिशान पुत्र कल्लू निवासी म.न.-116 सुन्दर नगरी ओ- ब्लोक बदपुर दिल्ली, आमीर पुत्र जमील निवासी गोतिया मौहल्ला गाँव सिँगार थाना बिछोर जिला नूँह , वा अख्तर पुत्र खलील निवासी ढकरा पट्टी गाँव कोट थाना बहीन जिला पलवल को पकड़ लिया। पुलिस ने जाँच पड़ताल की तो पता चला कि वर्कशॉप से बरामद हुई ईको-वैन कार साउथ ईस्ट दिल्ली के थाना अमर क्लोनी से चुराई गई थी। इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया और कार एवं पार्ट्स को अपने कब्जे में लेकर सदर थाना मे मामला दर्ज किया गया।
सहायक उप निरीक्षक महेंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित आगामी जांच इकाई ने आरोपियों से अन्य वारदात बारे गहनता से पूछताछ की जिसमें आरोपियों ने इससे पूर्व दो गाड़ी उत्तर प्रदेश एवं एक दिल्ली से चोरी कर उन्हें काटकर बेचना बतलाया है। मामले में सनलिप्त किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। आरोपियों को आज पेश अदालत किया जाएगा।