Palwal ( अतुल्य लोकतंत्र मुकेश) बघेल / पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार की हरियाणा उदय मुहिम के तहत लोकेंद्र सिंह आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक पलवल के कुशल मार्गदर्शन में आज रविवार की सुबह पलवल की न्यू कॉलोनी में जिला पुलिस की तरफ से राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राहगीरी कार्यक्रम में योगासन व संगीत जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
आयोजित किए गए राहगीरी कार्यक्रम में पलवल डीएसपी विजयपाल, होडल डीएसपी सज्जन सिंह, हथीन डीएसपी हरदीप सिंह हुड्डा सहित पलवल के सभी थाना व चौकी प्रबंधकों ने अपने स्टाफ सहित भाग लिया। कार्यक्रम सुबह 6 से 8.30 बजे तक आयोजित किया गया। कार्यक्रम में योगाचार्य गुरमेश सिंह ने योग की विभिन्न मुद्राएं कराकर लोगों को योग करने व स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित किया। छात्राओं ने भी योग कर लोगों को योग करने की प्ररेणा दी। वहीं बंचारी की नगाड़ा पार्टी ने भी समा बांधा।
इस अवसर पर पलवल डीएसपी एवं राहगीरी आयोजन के नोडल अधिकारी विजयपाल ने समाज में बढ़ते हुए अपराध और अपराधियों के प्रति सचेत रहने के लिए लोगों को जागरूक किया और लोगों से किसी भी अपराधिक घटना के बारे में पुलिस को सूचित करने की अपील की। उन्होंने युवाओं से भी अपील करते हुए कहा कि युवा नशा के दलदल से बच सकते हैं और देश व समाज के निर्माण में अहम योगदान दे सकते हैं।
इसलिए वह नशे से दूर रहे और नशा न करे। एसपी श्री लोकेंद्र सिंह के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में नशा तस्करों के खिलाफ भी जिला पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान चलाया गया। जिसके तहत नशा तस्करों को पकड़कर जेल की सलाखो के पीछे भेजने का कार्य किया जा रहा है। डीएसपी विजयपाल ने कहा देश में लोग आए दिन सड़क हादसों में अपनी जान गवा रहे है। ऐसे में लोगों को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए और शराब पीकर वाहन नहीं चलाना चाहिए। दुपहिया वाहन चालक हेलमेट लगाए व चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट लगाकर ही वाहन चलाए। साइबर अपराध के बारे में जागरूकता अपनाएं एवं किसी भी प्रकार की साइबर ठगी होने पर राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर अपनी शिकायत अवश्य रजिस्टर्ड कराएं। इसके अलावा डीएसपी ने कहा कि पर्यावरण एवं आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखना हमारी नैतिक जिम्मेवारी है साथ ही उन्होंने चेताया कि यदि कोई इन्हें प्रदूषित करता है तो कानून में दंड का भी प्रावधान है। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार की हरियाणा उदय मुहिम के तहत आज न्यू कॉलोनी में जिला पुलिस द्वारा राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस तरह के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पुलिस विभाग के अधिकारियों – कर्मचारियों के साथ जिला पलवल के आमजन का मेल मिलाप बना रहे।
आमजन का प्रशासन के प्रति तालमेल बना रहे। संप्रदायिक सद्भावना का उद्गम हो ताकि जिले में शांति व्यवस्था कायम रहे और लोगों में प्रेम भाव बना रहे। उन्होंने कहा राहगीरी कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को खुलकर हंसने-हंसाने, योग करने जैसी गतिविधियों से जोड़ा जाता है। ताकि वह शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बन सके तथा तनाव से बच सके। जिला पुलिस प्रशासन की तरफ से इस प्रकार के कार्यक्रम आगे भी आयोजित किए जाते रहेंगे।

