Palwal ( अतुल्य लोकतंत्र ):जिला पलवल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर नेहा सिंह,आईएएस उपायुक्त महोदया पलवल एवं जसलीन कौर,आईपीएस एडिशनल एसपी पलवल ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को देश की राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बनाए रखने की शपथ दिलाई।
एडिशनल एसपी जसलीन कौर ने संबोधित कर उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारी एवं स्कूली बच्चों को सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर उनकी गौरव गाथा के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी तथा उनके द्वारा दिखलाए गए मार्ग पर चलने की अपील की।
इस अवसर पर एडिशनल एसपी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक पलवल डॉ अंशु सिंगला के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस झंडा दिवस 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2022 की श्रंखला के तहत जिला पुलिस द्वारा लगातार जिला पलवल के वीर शहीद सपुत गुदराणा गाँव निवासी बाबूराम एवम उटावड निवासी शहीद उमर मोहम्मद की याद एंव सम्मान में अनेक कार्यक्रम किये गये ताकि समाज और आने वाली पीढ़ी को को हमारे शहीद हुए पुलिस कर्मियों की बहादुरी का पता चल सके।
उन्होंने बतलाया कि बलीदानी दोनो वीर शहीदी सपूतो की याद में शस्त्र प्रर्दशनी का भी आयोजन किया गया तथा उनके घर जाकर उनको श्राद्जलि अर्पित कि गई है एवमं खेलो का भी आयोजन कराया गया, आमजन को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया साथ ही सेंटर फॉर साइट हॉस्पिटल पलवल के तत्वाधान में हैल्थ चैकअप कैम्प का आयोजन भी कराया गया।
गौरतलब है कि दोनो वीर शहीदो को उनके बलिदान एवम अदमय साहस के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से भी सम्मानित किया गया ।
एडिशनल एसपी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदया के मार्गदर्शन में सभी थानो व चौकी प्रभारीयो ने अपने अपने क्षेत्र मे साईबर अपराध से जागरुक होने से जुडी विभिन्न प्रकार की एक्टीविटी करते हुये जिला पलवल एवम आस पास के जिला एवम राज्यो के लाखों नागरिको को साईबर अपराध की बारे जागरूक किया।
जिला की विभिन्न टीमो ने शिक्षण संस्थान, ओद्योगिक क्षेत्र, ग्रामीण चौपालो, रोडवेज बसो, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजारो, गलियो, चौक चौराहो आदि पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजन कर लोगो को जागरूक किया साथ ही आम जन ने राष्ट्रीय साईबर क्राईम हेल्प लाईन न० 1930 के महत्व को जाना । साईबर जागरुकता संदेश, इलेक्ट्रोनिक मीडिया, सभी लोकल न्युज चेनल, प्रींट मीडिया एवम सोशल मीडिया ने साईबर जागरुकता संदेश को जन जन तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। पुलिस द्वारा चलाई गई साइबर जागरूकता अभियान की सभी ने सराहना की।
एडिशनल एसपी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदया डॉ अंशु सिंगला के कुशल मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों के खिलाफ की गई कार्रवाई में 11 साइबर अपराधियों को साइबर क्राइम थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया साथ ही उनसे 17 लाख रुपए की ठगी राशि पुलिस द्वारा बरामद की गई।
तदोपरांत नेहा सिंह,आईएएस उपायुक्त महोदया पलवल एवं जसलीन कौर,आईपीएस एडिशनल एसपी पलवल ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर आधारित 1930 मीटर मैराथन दौड़ को हरी झंडी देखकर रवाना किया तथा साथ ही इस मैराथन में भाग लिया।