पलवल/अतुल्य लोकतंत्र : लोकसभा आम चुनाव 2019 की तैयारियों के दृष्टिïगत उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ मनीराम शर्मा ने आज हथीन विधानसभा क्षेत्र में संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों का दौरा कर जायजा लिया। इस अवसर पर उनके साथ पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया, हथीन के उपमंडल अधिकारी (ना.) वकील अहमद व तहसीलदार बिजेंद्र राणा मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस दौरान उपायुक्त ने बूथों पर बिजली, पानी, शौचालय, दिव्यांगो के लिए रैंप आदि जैसे आवश्यक समुचित प्रबंधो का जायजा लिया।
डा. मनीराम शर्मा हथीन विधानसभा क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक पाठशाला हथीन के बूथ नंबर-127 राजकीय माध्यमिक विद्यालय हथीन के बूथ नंबर-128 व 129 पर गए और वहां मतदान करवाने के लिए आवश्यक इंतजामों का जायजा लिया। उपायुक्त ने राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय हथीन के बूथ नंबर-130-131 तथा 132 का भी निरीक्षण कर जायजा लिया।
उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्रों में आने वाले बूथों की बिजली, पानी व अन्य मूलभूत सुविधाओं संबंधी जरूरतों को पूरा करवा लें ताकि मतदान के दिन मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। श्री शर्मा ने कहा कि मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए स्वीप के तहत जागरूकता कार्यक्रम करवाए जाएं। उपायुक्त ने हथीन में हरियाणा शिक्षा बोर्ड की परीक्षा हेतु निर्धारित परीक्षा केंद्रों का दौरा कर निरीक्षण भी किया।