फऱीदाबाद, 05 मई । बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं के ऊपर तृणमूल कांग्रेस के गुंडों द्वारा की गई हिंसा के विरोध में भारतीय जनता पार्टी जिला फऱीदाबाद के पदाधिकारियों द्वारा बुधवार को सांकेतिक धरना रखकर विरोध दर्ज कराया गया। भाजपा जिला महामंत्री मूलचंद मित्तल, जिला उपाध्यक्ष पंकज रामपाल, राज मदान, कृष्ण आर्य आदि पांच कार्यकर्ताओं ने धरने में भाग लिया। कोविड प्रोटोकोल का पालन करते हुए धरने के दौरान कार्यकर्ताओं ने मास्क लगाकर सामाजिक दूरी का पालन किया। बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ हिंसा के विरोध में जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ हुई हिंसा प्रायोजित थी, तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने सोची समझी साजिश के तहत पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के नतीजे आते ही हिंसा शुरू कर दी और हज़ारों भाजपा कार्यकर्ताओं पर क़ातिलाना हमला किया गया जिसमें दर्जन भर कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या कर दी गई और सैंकड़ों कार्यकर्ताओं को घायल कर दिया तथा भाजपा कार्यकर्ताओं की गाडिय़ां तोड़ीं गई और उनके घरों, दफ़्तरों और दुकानों में आगजनी की गई। उन्होंने कहा कि मैंने अपने जीवन काल में चुनाव परिणाम के बाद पहले कभी ऐसी असहिष्णुता नहीं देखी, हमारे निर्दोष कार्यकर्ताओं के ख़िलाफ़ इस तरह की राजनीतिक हिंसा का लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं है, हम इसकी भत्र्सना करते हैं और दोषियों के खिलाफ कठोर करवाई की माँग करते हैं। भारतीय जनता पार्टी महामंत्री मूलचंद मित्तल ने कहा कि यह राजनीतिक हिंसा का तांडव तृणमूल कांग्रेस के गुंडों द्वारा पूरी प्लानिंग के साथ किया गया। पूरे बंगाल में एक ख़ास समुदाय को निशाना बनाया गया और निर्दयतापूर्ण हिंसा का खेल खेला गया। देश में इस तरह कि घटनाएँ कभी किसी चुनाव के बाद ना देखी गई और ना कभी सुनी गई, हम इसकी घोर निंदा करते हैं और कठोर कारवाई की माँग करते हैं। बंगाल की इन घटनाओं से हम सभी कार्यकर्ताओं के मन में बेहद रोष है, उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति महोदय से इन घटनाओं में लिप्त तृणमूल कांग्रेस पार्टी व उनके नेताओं के खिलाफ कारवाई की मांग करते है।
बंगाल में राजनीतिक हिंसा के विरोध में भाजपा पदाधिकारियों ने किया सांकेतिक धरना
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a comment
Leave a comment