फरीदाबाद। 21वीं पशुधन गणना 2024 का कार्य पूरे भारत में प्रारंभ हो चुका है l इसी क्रम में पशुधन गणना की प्रगति, निरीक्षण और फील्ड में आ रही चुनौतियों के समाधान हेतु सेक्टर-12 लघु सचिवालय के सभागार कक्ष में एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में भारत सरकार और हरियाणा सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया, जिनमें प्रमुख रूप से केंद्रीय नोडल अधिकारी सलाहकार (सांख्यिकी) जगत हजारिका, पशुधन गणना 2024, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, नई दिल्ली संयुक्त आयुक्त (डीडी) चिन्मयजीत सेन, पशुपालन एवं डेयरी विभाग उप निदेशक डॉ. सी आर मीना, संयुक्त निदेशक एवं राज्य नोडल अधिकारी निदेशालय हरियाणा डॉ. प्रेम सिंह, उप निदेशक फरीदाबाद डॉ. वीरेंद्र सहरावत शामिल थे।
केंद्रीय नोडल अधिकारी जगत हजारिका ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य क्षेत्रीय निरीक्षण, प्रगणकों द्वारा की जा रही गणना की समीक्षा और फील्ड स्तर पर आने वाली चुनौतियों का समाधान करना था। बैठक से पहले अधिकारियों ने फरीदाबाद के सेक्टर-88 के वार्ड नंबर 34 और गांव कमारा खुर्द का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्रगणकों द्वारा एकत्र किए जा रहे विवरणों का निरीक्षण किया और पशुधन गणना के फील्ड कार्य का आंकलन किया। फील्ड स्तर पर सामने आ रहीं समस्याओं, जैसे डिजिटल टूल्स का उपयोग, सटीक डेटा संग्रहण, और प्रगणकों की दक्षता में सुधार पर चर्चा की गई।
हरियाणा राज्य नोडल अधिकारी डॉ प्रेम सिंह ने इन चुनौतियों का समाधान निकालने के लिए तत्काल कदम उठाने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य में पशु गणना के लिए कुल 1806 प्रगणकों को नामित किया गया है जिनका कार्य राज्य के 9003 गांव/वार्डों में प्रत्येक हाउसहोल्ड में घर द्वार जाकर पशु गणना संबंधित डाटा मोबाइल एप द्वारा इकट्ठा करना है तथा इस कार्य का पर्यवेक्षण करने के लिए 386 पर्यवेक्षक व 22 जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं l
उन्होंने बताया कि अब तक 7,50,824 हाउस होल्ड का आंकड़ा संग्रहण कर लिया गया है l
पशुपालन एवं डैरीइंग विभाग, फरीदाबाद उपनिदेशक डॉ वीरेन्द्र सहरावत ने भारत सरकार व राज्य मुख्यालय से आए अधिकारियों का स्वागत किया व जिला फरीदाबाद, पलवल, गुरुग्राम और नूंह जिलों का अब तक किया गया पशु गणना कार्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी l
यह बैठक 21वीं पशुधन गणना 2024 के प्रभावी और समयबद्ध क्रियान्वयन में एक महत्वपूर्ण कदम थी अधिकारियों ने पशुधन गणना के कार्य को सटीक और व्यवस्थित रूप से पूर्ण करने के लिए संबंधित विभागों और प्रगणकों को हरसंभव सहयोग प्रदान करने का आह्वान किया।
बैठक में उपमंडल अधिकारी डॉ सचिन धनकड़, जिला नोडल अधिकारी डॉ विनोद दहिया, डॉ अमनगीत ( फरीदाबाद), डॉ महेंद्र सिंह (पलवल), डॉ रविन्द्र कुमार ( गुरुग्राम), डॉ सतीश कुमार (नूंह) तथा जिला फरीदाबाद के पर्यवेक्षक और प्रगणकों ने भाग लिया।