आठ फरवरी को, सूरजकुंड मेले में होगी फोटोग्राफी प्रतियोगिता

Deepak Sharma

Updated on:

(Surajkund) Faridabad/ Atulyaloktantra News : अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं तो सूरजकुंड मेला में गुरुवार आठ फरवरी को आपके लिए खास मौका है। मेला प्राधिकरण द्वारा मेले के थीम पर आधारित विशेष फोटोग्राफी प्रतियोगिता इस दिन आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में प्रोफेशनल फोटोग्राफर व फोटोग्राफी के शौकीन किसी भी आयु वर्ग के लोग हिस्सा ले सकते हैं।
मेला प्राधिकरण द्वारा जारी सूचना के फोटोग्राफी प्रतियोगिता का थीम 33वां सूजरकुंड मेला रखा गया है। फोटो 33वें सूजकुंड मेला का होना चाहिए। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए प्रतिभागी को दो फोटो खींचने होंगे और इनका प्रिंट ए-4 साईज की फोटोसीट पर निकलवाकर दोपहर दो बजे तक मीडिया सेंटर सूरजकुंड मेला परिसर में देना होगा। फोटो पर मेले को लेकर एक श्लोगन अवश्य लिखा हो। इसके साथ ही जब फोटो जमा करवाया जाएगा तो उसकी प्रिंट हार्ड कॉपी के साथ-साथ साफ्ट कापी भी जरूर हो।

Leave a Comment