फरीदाबाद। दिल्ली-मुंबई-एक्सप्रेसवे पर मंगलवार तड़के सेक्टर-29 फ्लाईओवर के पास तेज रफ्तार कार पलटने से बड़ा हादसा होते-होते टल गया। हादसे में चालक सहित कार में सवार दो लोग घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। गनीमत रही कि हादसे के समय सड़क पर ज्यादा यातायात नहीं था, वरना यह दुर्घटना गंभीर रूप ले सकती थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सुबह करीब चार बजे एक स्विफ्ट डिजायर कार सेक्टर-29 के फ्लाईओवर से गुजर रही थी। तेज रफ्तार और अचानक संतुलन बिगड़ने के चलते कार बेकाबू होकर कई बार पलटी खा गई। पलटने के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसके परखच्चे उड़ गए। हादसे के समय कार में चालक समेत दो लोग मौजूद थे, जिन्हें हल्की चोटें आईं। कार न्यू राव कॉलोनी बल्लभगढ़ निवासी मोहित कुमार के नाम पर पंजीकृत बताई जा रही है।
हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने स्थिति का जायजा लिया। सेक्टर-29 चौक पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारी गौरव ने बताया कि जब वे सुबह मौके पर पहुंचे तो कार सड़क किनारे क्षतिग्रस्त हालत में खड़ी थी। स्थानीय लोगों से जानकारी लेने पर पता चला कि यह हादसा करीब चार बजे हुआ था। प्रारंभिक जांच में स्पष्ट हुआ कि तेज रफ्तार ही हादसे का मुख्य कारण रही।
पुलिस का कहना है कि कार सवारों को गंभीर चोटें नहीं आई हैं और मामले की जांच की जा रही है। हादसे के बाद वाहन को क्रेन की मदद से सड़क से हटवाया गया ताकि यातायात प्रभावित न हो। इस दुर्घटना ने एक बार फिर तेज रफ्तार के खतरे को उजागर कर दिया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि एक्सप्रेसवे पर निर्धारित गति सीमा का पालन करें और वाहन को नियंत्रित गति से चलाएं ताकि हादसों से बचा जा सके।

