फरीदाबाद। फरीदाबाद में रविवार को आज मेयर कैंप ऑफिस में एंटी-रेबीज वैक्सीनेशन ड्राइव को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता फरीदाबाद की महापौर श्रीमती प्रवीण बत्रा जोशी ने की। इस अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन फरीदाबाद एवं पीपल फॉर एनिमल्स संगठन के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में नगर निगम फऱीदाबाद के पार्षद मनोज नासवा, एमओएच डॉ. नितेश, आईएमए फरीदाबाद के अध्यक्ष डॉ. राजीव गुम्बर, सचिव डॉ. अनुज धिंगरा, पूर्व अध्यक्ष डॉ. ललित हसीजा सहित कई वरिष्ठ चिकित्सक एवं विशेषज्ञ शामिल हुए। इसके अतिरिक्त पीएफए प्रतिनिधि, पब्लिक हेल्थ कंसल्टेंट्स, वेटनरी सर्जन तथा रूष्टस्न अधिकारीगण ने भी भाग लिया। इस अवसर पर आईएमए ने सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए नगर निगम और पीएफए एनजीओ के साथ मिलकर समुदायिक कुत्तों के लिए एंटी-रेबीज वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की। इस पहल का मुख्य उद्देश्य फरीदाबाद को रेबीज मुक्त शहर बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाना है। यह कार्यक्रम सेवा सप्ताह के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है, जिससे समाज सेवा और जनस्वास्थ्य से जुड़ी गतिविधियों को और गति मिल सके। इस मौके पर महापौर प्रवीण बत्रा जोशी ने अपील की कि आइए हम सब मिलकर फरीदाबाद को रेबीज मुक्त बनाने का संकल्प लें, आवारा पशुओं की देखभाल करें और समुदायिक स्वास्थ्य की सुरक्षा करें।
फरीदाबाद में एंटी-रेबीज वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरुआत
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

