फरीदाबाद। डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ई- गवर्नेंस के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार दिए जाने है जिसके आवेदन की अंतिम तारीख 15 फरवरी शाम पांच बजे तक की है। आवेदन कर्ता भारत सरकार की वेबसाइट https://nceg.gov.in/ पर अपना आवेदन कर सकते है।
आवेदन कर्ताओं को आवेदन करते समय एनेक्सचर -1 के बिंदु नंबर 4 पुरस्कार की श्रेणी के अनुसार आवेदन करके कार्यालय को सूचित करना सुनिश्चित करें और पुरस्कार के आवेदन से संबंधित किसी जानकारी या सहायता पाने के लिए डीआईओ विपिन गोयल फरीदाबाद (9953553500) पर दिए गए नंबर संपर्क कर सकते है।
ई-गवर्नेंस 2025 के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार के नामांकन हेतु 15 फरवरी तक करें आवेदन : डीसी

इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a comment
Leave a comment