फरीदाबाद, 26 मई। हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन पी. राघवेन्द्र राव ने कहा कि फरीदाबाद में एनजीटी की गाइड लाइन प्लेट फार्म प्रणाली के तहत आम जन के लिए बिजली, स्वच्छ पेयजल सप्लाई, सिवरेज व्यव्स्था तथा पार्को और स्वच्छ वातावरण तथा पेड़-पौधों सहित मूलभूत सुविधाएं हो और ग्रीन फरीदाबाद क्लीन फरीदाबाद में लोगों को मूलभूत सुविधाएं देने के लिए की अधिकारियों और आम लोगों की भागीदारी भी सुनिश्चित होनी चाहिए। हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन पी. राघवेन्द्र राव सैक्टर-15 के जिमखाना क्लब में विभिन्न विभागों के प्रशासनिक और तकनीकी अधिकारियों तथा प्रबुद्ध वर्ग के लोगों के लिए आयोजित बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि यह अभियान जन आंदोलन बनाया जाए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों को स्वच्छ और सुंदर बनाना सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। क्लीन फरीदाबाद ग्रीन फरीदाबाद बनाने की बैठक में प्रशासन, एमसीएफ, टाउन प्लानिंग, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रशासनिक और तकनीकी अधिकारी और आरडब्लूए के गैर सरकारी सदस्यों की उपस्थिति में मंत्रणा की गई। बैठक में सैक्टरो मे चार मंजिला भवन बनाने और पुराने शहर में एनजीटी की गाइड लाइन प्लेट फार्म प्रणाली के बेहतर क्रियान्वयन के लिए मंत्रणा की गई।
Please Leave a News Review