फरीदाबाद में एनजीटी की गाइडलाइन प्लेटफार्म प्रणाली के तहत हो मूलभूत सुविधाएं: पी. राघवेन्द्र राव

फरीदाबाद में एनजीटी की गाइडलाइन प्लेटफार्म प्रणाली के तहत हो मूलभूत सुविधाएं: पी. राघवेन्द्र राव
फरीदाबाद में एनजीटी की गाइडलाइन प्लेटफार्म प्रणाली के तहत हो मूलभूत सुविधाएं: पी. राघवेन्द्र राव

फरीदाबाद, 26 मई।  हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन पी. राघवेन्द्र राव ने कहा कि फरीदाबाद में एनजीटी की गाइड लाइन प्लेट फार्म प्रणाली के तहत आम जन के लिए बिजली, स्वच्छ पेयजल सप्लाई, सिवरेज व्यव्स्था तथा पार्को और स्वच्छ वातावरण तथा पेड़-पौधों सहित मूलभूत सुविधाएं हो और ग्रीन फरीदाबाद क्लीन फरीदाबाद में लोगों को मूलभूत सुविधाएं देने के लिए की अधिकारियों और आम लोगों की भागीदारी भी सुनिश्चित होनी चाहिए। हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन पी. राघवेन्द्र राव सैक्टर-15 के जिमखाना क्लब में विभिन्न विभागों के प्रशासनिक और तकनीकी अधिकारियों तथा प्रबुद्ध वर्ग के लोगों के लिए आयोजित बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि यह अभियान जन आंदोलन बनाया जाए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों को स्वच्छ और सुंदर बनाना सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। क्लीन फरीदाबाद ग्रीन फरीदाबाद बनाने की बैठक में प्रशासन, एमसीएफ, टाउन प्लानिंग, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रशासनिक और तकनीकी अधिकारी और आरडब्लूए के  गैर सरकारी सदस्यों की उपस्थिति में मंत्रणा की गई। बैठक में सैक्टरो मे चार मंजिला भवन बनाने और पुराने शहर में एनजीटी की गाइड लाइन प्लेट फार्म प्रणाली के बेहतर क्रियान्वयन के लिए मंत्रणा की गई।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video