फरीदाबाद। उपायुक्त विक्रम सिंह के निर्देशानुसार आज जिला समाज कल्याण अधिकारी ममता शर्मा द्वारा सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय के सभागार कक्ष में सेवा पखवाड़े का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एक वृद्धा महिला ने मंच से भावुक होकर सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब किसी और सहायता की ज़रूरत नहीं, सरकार ने सब कुछ दे दिया है — यह शब्द थे श्रीमती बिमला देवी के, जिन्हें सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत समय पर उनकी पहली पेंशन प्राप्त हुई। पेंशन मिलते ही बिमला देवी की आंखों में संतोष और चेहरे पर मुस्कान साफ़ झलक रही थी। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत केंद्र और राज्य सरकार द्वारा नागरिकों को लाभकारी योजनाओं का सीधा लाभ पहुँचाने हेतु एक विशेष अभियान चलाया गया है। इसके तहत वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं, विकलांगों तथा अन्य पात्र व्यक्तियों की पेंशन की लंबित फाइलों को प्राथमिकता से निपटाया गया। श्रीमती बिमला देवी, जो पिछले कई महीनों से पेंशन की प्रतीक्षा कर रही थीं, ने पहली पेंशन प्राप्त होते ही भावुक होकर कहा: आपसे (अधिकारी से) मिलने के बाद अब कोई और ज़रूरत नहीं रही। सरकार ने हमें हमारी पेंशन देकर बहुत बड़ी राहत दी है। इसके लिए मैं तहेदिल से धन्यवाद देती हूँ।
पहली पेंशन प्राप्त होने पर बिमला ने व्यक्त किया सरकार के प्रति आभार
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

