फरीदाबाद। प्रयागराज के संगम तट पर मची भगदड़ में मारे गए 20 लोगों की मौत पर वरिष्ठ भाजपा नेता हरेंद्र भाटी ने गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने कहा है कि प्रशासन व बचाव दल स्थिति से निपटने में जुटा हुआ है और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
श्री भाटी ने कहा कि तादाद से ज्यादा लोग जुटने के कारण स्थिति बेकाबू हुई, फिर भी प्रशासन ने त्वरित कार्यवाही करते हुए अपनी मुस्तैदी का परिचय दिया। भाजपा नेता हरेंद्र भाटी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी इस पूरी घटना पर नजर रखे हुए है और फिलहाल स्थिति काबू में है।
उन्होंने कहा कि आज अमृत स्नान था, जिसके चलते करोड़ों लोग यहां जुटे और अचानक स्थिति बेकाबू होने के चलते यह घटना हुई। उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की वहीं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की।