फरीदाबाद के माननीय सांसद व भारत सरकार के मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर जी के जन्मदिन के अवसर पर डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया | डीएवीसीसी एलुमनाई एसोसिएशन व रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद संस्कृति के सहयोग से इस शिविर का आयोजन महाविद्यालय सभागार में किया गया | लगभग सौ यूनिट ब्लड महाविद्यालय के शिक्षकों, गैर-शिक्षक कर्मचारियों व छात्रों द्वारा दान किया गया | इस पहल का उद्देश्य रक्तदान करके समाज में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करना रहा जिससे जरूरतमंदों की मदद हो सके।
तय कार्यक्रम में माननीय संसद के साथ एनआईटी क्षेत्र के विधायक धनेश अदलखा भी महाविद्यालय पहुंचे | संसद महोदय ने केक काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की | सांसद जी ने इस तरह की सार्थक पहल के आयोजन में डीएवी सेंटेनरी कॉलेज और रोटरी क्लब के प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि रक्तदान मानवता की सेवा के सबसे महान कार्यों में से एक है। यह जीवन बचाता है और सामुदायिक सेवा के बंधन को मजबूत करता है। मुझे इस नेक काम में योगदान देने के लिए छात्रों और शिक्षकों के उत्साह को देखकर गर्व है। एक स्वस्थ और अधिक दयालु समाज के निर्माण के लिए ऐसी पहलों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।
महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया, युवा क्लब संयोजिका डॉ. अंजू गुप्ता, एनएसएस पीओ डॉ. जितेंद्र ढुल व सुश्री कविता शर्मा ने शिविर के आयोजन और सुचारू निष्पादन को सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वाईआरसी कॉउंसलर दिनेश कुमार व ओमिता जौहर के साथ डीएवीसीसी पूर्व छात्र संघ अध्यक्षा रेखा शर्मा, छात्र संघ उपाध्यक्ष संदीप सिंघल, एनसीसी सीटीओ नेत्रपाल सैन व डॉ. रश्मि, पीआरओ वीरेंद्र सिंह, रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद संस्कृति के अध्यक्ष सुनील खंडूजा, रोटेरियन सचिव सुनील गुप्ता, और रोटेरियन कोषाध्यक्ष पवन सिंघल भी मौजूद रहे जिन्होंने रक्तदान और सामुदायिक सेवा के महत्व पर जोर दिया।