अग्रवाल महाविद्यालय बल्लबगढ़ में आयोजित तीन दिवसीय युवा महोत्सव में डीएवी शताब्दी महाविद्यालय के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया | युवा महोत्सव की 43 में से 42 प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए महाविद्यालय के छात्रों ने 21 पुरुस्कारों को अपनी झोली में डाला | विभिन्न प्रतियोगिताओं में से महाविद्यालय के छात्रों ने नौ प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया, दस प्रतियोगिताओं में दूसरे स्थान पर रहे |
जबकि तीन तृतीय पुरस्कार भी महाविद्यालय के छात्रों को मिले |हिंदी नाटक के पहले स्थान के साथ बेस्ट एक्टर पुरुष वर्ग का खिताब भी महाविद्यालय के छात्र दर्शन को लुटेरे ताजमारो का किरदार निभाने के लिए दिया गया | महाविद्यालय को क्लासिकल डांस, क़्विज, हरियाणवी कविता, पंजाबी कविता, पोस्टर मेकिंग, संस्कृत श्लोक उच्चारण, रंगोली प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ | गजल, हिंदी कविता, पेंटिंग, सोलो डांस फीमेल, हरियाणवी ऑर्केस्ट्रा, वेस्टर्न इंस्ट्रुमेंटल, डिबेट इंग्लिश अगेंस्ट, फोटोग्राफी, कव्वाली, एलोक्यूशन प्रतियोगताओं को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ | जबकि ग्रुप डांस जनरल , ग्रुप सांग जनरल व स्लोगन राइटिंग के लिए तृतीय स्थान प्राप्त हुआ |
इस अवसर पर महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया ने सभी विजेता छात्रों व शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं | डॉ. भाटिया ने बताया कि छात्रों ने काफी मेहनत की और उसका सुखद परिणाम सभी के सामने है | कव्वाली की जो प्रस्तुति महाविद्यालय के छात्रों द्वारा प्रस्तुत की गई वो जजों और दर्शकों द्वारा अविस्मरणीय बताई गई |
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक में होने वाले इंटर जोनल युवा महोत्सव के लिए भी प्राचार्या ने सभी प्रतिभागियों को अपना आशिर्वाद दिया | इस उपलब्धि के लिए प्राचार्या ने डीन इमा जितेंद्र ढुल, डिप्टी डीन आरती कुमारी व उनकी टीम को भी शुभकामनायें दीं | महाविद्यालय की तरफ से रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों और शिक्षकों ने ढोल-नगाड़ों की धुन पर जमकर नृत्य प्रस्तुत किया |