
फरीदाबाद ( अतुल्य लोकतंत्र) भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने आज अपना गौरवशाली सिल्वर जुबली का उत्सव मनाया। वर्ष 2000 में दूरसंचार संचालन विभाग और दूरसंचार सेवाएं विभाग से गठित होने के बाद बीएसएनएल ने 25 वर्षों में उल्लेखनीय उपलब्धियों और राष्ट्र सेवा की मिसाल कायम की है। यद्यपि निगम के रूप में बीएसएनएल 25 वर्ष का है, इसकी विरासत 174 वर्ष पुरानी है, जिसकी शुरुआत 1851 में भारत की पहली टेलीग्राफ लाइन से हुई थी।
बीएसएनएल भारत की दूरसंचार यात्रा का अग्रदूत रहा है। 2002 में मोबाइल सेवाओं को सुलभ बनाने हेतु आई/सी कॉल शुल्क समाप्त करना, 2004 में ब्रॉडबैंड, 2009 में 3G, 2010 में FTTH की शुरुआत और 2023 में दुनिया के सबसे ऊँचे युद्धक्षेत्र सियाचिन में मोबाइल नेटवर्क की स्थापना — ये सब ऐतिहासिक उपलब्धियाँ हैं। 2024 में बीएसएनएल ने मध्यप्रदेश के अमलोरी में देश का पहला 5G प्राइवेट नेटवर्क शुरू किया।
27 सितम्बर 2025 को माननीय प्रधानमंत्री ने बीएसएनएल की स्वदेशी तकनीक आधारित 4G सेवाओं का शुभारंभ किया। यह गौरव का विषय है कि ऐसी तकनीक विकसित करने वाले देशों में भारत अब अग्रणी पाँच देशों में शामिल है।
सिल्वर जुबली समारोह के अवसर पर एक विशेष रोड शो का आयोजन किया गया, जो सेक्टर-15A से प्रारम्भ हुआ। इस शो में बीएसएनएल की सेवाओं और उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया। साथ ही, एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें बीएसएनएल के कर्मचारियों और सहयोगी भागीदारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर बीएसएनएल ने “सिल्वर जुबली प्लान” भी लॉन्च किया। इस योजना में ग्राहकों को 75 Mbps हाईस्पीड ब्रॉडबैंड, 2500 GB डाटा, 600+ चैनल्स, जियोहॉटस्टार और सोनीलिव के साथ मात्र ₹625 मासिक (GST अतिरिक्त) में सुविधा मिलेगी। यह योजना 1 अक्टूबर 2025 से पूरे देश में लागू होगी।
इस मौके पर प्रैस को संबोधित करते हुए डॉ. डी. एन. कात्यायन, वरिष्ठ महाप्रबंधक, बीएसएनएल फरीदाबाद व्यवसाय क्षेत्र, ने कहा:
“यह केवल बीएसएनएल की सिल्वर जुबली नहीं है, बल्कि राष्ट्र की सेवा के 174 वर्षों का उत्सव है। टेलीग्राफ से लेकर 5G तक, बीएसएनएल हमेशा भारत के साथ खड़ा रहा है। स्वदेशी 4G की शुरुआत और आने वाले समय में 5G का विस्तार आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।”
टेलीग्राफ से 5G तक, बीएसएनएल डिजिटल इंडिया की जीवन रेखा है।
सिल्वर जुबली कार्यक्रम के इस अवसर पर पौधरोपण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, रोड शो भी विभाग की ओर से आयोजित किया गया।

