फरीदाबाद। उपायुक्त विक्रम सिंह ने मंगलवार आज प्याला से जेवर तक बिछाई जा रही पाइपलाइन परियोजना को लेकर ग्रामीणों और बीपीसीएल अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में उन्होंने पाइपलाइन कार्य को बिना रुकावट सुचारू रूप से जारी रखने के निर्देश दिए और ग्रामीणों से सहयोग की अपील की।
बैठक में ग्रामीणों ने भूमि अधिग्रहण और मुआवजे को लेकर अपनी चिंताएं रखीं। इस पर डीसी विक्रम सिंह ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जिले में भूमि अधिग्रहण से संबंधित सभी मामलों में एक समान नीति लागू की जाए, ताकि किसी भी किसान के साथ भेदभाव न हो। उन्होंने कहा कि प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि किसानों को उनकी जमीन का उचित व न्यायसंगत मुआवजा मिले।
डीसी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों की शिकायतों का शीघ्र और नियमों के अनुरूप समाधान सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने किसानों से अपील की कि वे प्रशासन का सहयोग करें, ताकि परियोजना को समय पर और शांति से पूरा किया जा सके। बैठक में एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, डीआरओ विकास, एडीए रोहित देसवाल सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

