पलवल। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त नेहा सिंह के मार्गदर्शन में लोकसभा आम चुनाव 2024 के मतों की गिनती डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय पलवल में बनाए गए मतगणना केंद्रों पर 4 जून मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुई। जिला प्रशासन ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए विधानसभा क्षेत्र अनुसार ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए थे। मतगणना पर्यवेक्षक अशोक कुमार वर्मा व उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा सिंह और विभिन्न राजनीतिक दलों के चुनाव एजेंटों की मौजूदगी में तीनों विधानसभा क्षेत्रों क्रमश: पलवल, होडल व हथीन के स्ट्रॉन्ग रूम को खोला गया। मतगणना मंगलवार को सुबह 8 बजे शुरू की गई।
डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा सिंह ने बताया कि पलवल विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर को 94809, कांग्रेस उम्मीदवार महेंद्र प्रताप सिंह को 69865, जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार नलिन हुड्डा को 707, बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार किशन पाल ठाकुर को 4193, इंडियन नेशनल लोकदल के उम्मीदवार सुनील तेवतिया को 806 मत मिले।
इसी प्रकार होडल विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर को 61798, कांग्रेस उम्मीदवार महेंद्र प्रताप सिंह को 62364, जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार नलिन हुड्डा को 562, बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार किशन पाल ठाकुर को 1029, इंडियन नेशनल लोकदल के उम्मीदवार सुनील तेवतिया को 1646 मत मिले।
इसी क्रम में हथीन विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर को 52892, कांग्रेस उम्मीदवार महेंद्र प्रताप सिंह को 104616, जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार नलिन हुड्डा को 531, बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार किशनलाल ठाकुर को 2015, इंडियन नेशनल लोकदल के उम्मीदवार सुनील तेवतिया को 1830 मत मिले।
जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा सिंह ने बताया कि मतगणना के लिए तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए 14-14 टेबल लगाई गई थी। पलवल विधानसभा क्षेत्र के लिए 19 राउंड और हथीन विधानसभा के लिए 18 और होडल विधानसभा के लिए 15 राउंड हुए। प्रत्येक टेबल पर तीन सदस्यों का स्टाफ नियुक्त किया गया, जिनमें काउंटिंग सुपरवाइजर, काउंटिंग सहायक व काउंटिंग माइक्रो ऑब्जर्वर शामिल रहे। इस दौरान पलवल उपमंडल के सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम नरेंद्र कुमार, हथीन उपमंडल के सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम संदीप अग्रवाल और होडल मंडल के सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम रणवीर सिंह सहित मतगणना ड्यूटी से संबंधित अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।