दिल्ली स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल ने MIME ACT में जीता प्रथम पुरुष्कार

Faridabad/Atulya Loktantra : दिल्ली स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-88, ग्रेटर फरीदाबाद, ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा दिया है। विद्यालय के छात्रों ने मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित अभिव्यक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत माइम एक्ट में जिले के 18 विद्यालयों ने भाग लिया।

इन सभी विद्यालयों को पछाड़ते हुए दिल्ली स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। छात्रों नेसेव गर्ल चाइल्ड(बालिका बचाओ) विषय पर एक नाटक प्रस्तुत कर सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहां उपस्थित सभी दर्शकों ने छात्रों व विद्यायल की प्रशंसा की।

माइम एक्ट में कक्षा प्ररेप के छात्र सार्थक चौहान, आराध्य चौधरी, मोक्ष, प्रियांषी, व सान्वी वषिष्ठ ने भाग लिया। उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय के चेयरमैन टी.एस. दलाल ने छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों को बधाई दी और भविष्य में भी छात्रों को इसी तरह आगे बढ़ते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video