Faridabad/Atulya Loktantra : दिल्ली स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-88, ग्रेटर फरीदाबाद, ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा दिया है। विद्यालय के छात्रों ने मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित अभिव्यक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत माइम एक्ट में जिले के 18 विद्यालयों ने भाग लिया।
इन सभी विद्यालयों को पछाड़ते हुए दिल्ली स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। छात्रों नेसेव गर्ल चाइल्ड(बालिका बचाओ) विषय पर एक नाटक प्रस्तुत कर सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहां उपस्थित सभी दर्शकों ने छात्रों व विद्यायल की प्रशंसा की।
माइम एक्ट में कक्षा प्ररेप के छात्र सार्थक चौहान, आराध्य चौधरी, मोक्ष, प्रियांषी, व सान्वी वषिष्ठ ने भाग लिया। उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय के चेयरमैन टी.एस. दलाल ने छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों को बधाई दी और भविष्य में भी छात्रों को इसी तरह आगे बढ़ते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
Please Leave a News Review