Faridabad (अतुल्य लोकतंत्र): दीपक शर्मा/ आम आदमी पार्टी ने हरियाणा संगठन में बदलाव किया है जिसके तहत प्रदेश के साथ साथ जिलों के संगठन में भी नए पदाधिकारी नियुक्त किए हैं, इसी क्रम में फरीदाबाद से चौ दिनेश मलिक को फरीदाबाद जिले देहात की कमान सौंपी गई है, उन्हें जिला अध्यक्ष फरीदाबाद ( देहात ) नियुक्त किया गया है।
अपनी नियुक्ति के लिए उन्होनें प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि वह संगठन को मजबूती देने में कोई भी कसर नहीं छोड़ेंगे।
आपको बता दें चौ दिनेश मलिक पूर्व में जिला परिषद् के चैयरमैन भी रह चुके हैं और उस समय वे फरीदाबाद और पलवल के चैयरमैन थे।
चौ दिनेश मलिक ईमानदारी और साफगोई के लिए जाने जाते हैं। वर्तमान में वे काफी समय से आम आदमी पार्टी में वरिष्ठ नेता होने के साथ साथ
पृथला विधान सभा से चुनाव की तैयारी कर रहे हैं।
Please Leave a News Review