फ़रीदाबाद/ अतुल्य लोकतंत्र: शरद फाउंडेशन द्वारा यूं तो समय समय पर बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए तरह तरह के कार्यक्रम के आयोजन किए जाते रहते हैं, उसी कड़ी में आज भी शरद फाउंडेशन द्वारा ड्रॉइंग प्रतियोगिता आयोजित की गई , उत्साह के कारण काफ़ी बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।
संस्था की चेयरपर्सन डॉ हेमलता शर्मा ने बताया कि आगामी समय में हमारे पास बच्चो के सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास के लिए काफी प्रोग्राम उनकी योजना में हैं।
आपको बता दें शरद फाउंडेशन के साथ फ्रांस से आई हुई टीम भी उपस्थित थी उनकी टीम/ इंटर्न के तौर पर शरद फाउंडेशन के साथ कार्य कर रहे हैं। फ्रांस से आई हुईं एलॉडी ने कहा कि वह शरद फाउंडेशन के सामाजिक कार्यों से काफी अभिभूत हैं। इसके लिए उन्होंने डॉ हेमलता शर्मा का शुक्रिया अदा किया।
ड्राइंग प्रतियोगिता में काजल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं पियूष मिश्रा ने दूसरे स्थान को प्राप्त किया और सुरभि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन बच्चों को संस्था की चेयरपर्सन डॉ हेमलता शर्मा और फ्रांस से आई हुईं एलॉडी ने सम्मानित किया।
इसके अलावा दो अन्य बच्चों को भी सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
इस अवसर पर शरद फाउंडेशन की टीम के सभी प्रमुख सद्स्य उपस्थित रहे।