आई एल आर कॉलेज में चुनाव जागरूकता कार्यक्रम और रैली का आयोजन

Faridabad/Atulya Loktantra : आई एल आर कालेज जसाना फरीदाबाद में चुनाव जागरूकता कार्यक्रम एवं रैली का आयोजन किया गया। कॉलेज के डायरेक्टर डॉ रवि हांडा एवं कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ जफर हुसैन, दीपक चौधरी जिला महासचिव युथ कांग्रेस ने ए डी ए श्रीमती नैना वशिष्ठ एवं सामाजिक कार्यकर्ता प्रो एम.पी.सिंह ने कार्यक्रम का उद्धघाटन किया। इस मौके पर ही एडीए कार्यालय के अधिकारी डॉ दीपेन्द्र, संदीप, इलेक्शन चर्चित ताऊ श्री वीरेन्द्र बलहारा ओर जसाना गांव के सरपंच कुलदीप नागर भी उपस्थित थे।

इस मौके पर दीपक चौधरी ने गांव के लोगों से अपील भी की की वो ज्यादा से ज्यादा मतदान करें। इस मौके पर गांव के लोगों ने भी रैली में बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। इस मौके पर कॉलेज के अध्यापक निलिन सेठ , राजन शर्मा, मंजूर खान, तिवारी जी, रविन्द्र, शरीफ खान और हैरी नागर पहलवान, अध्यापिका डॉ संगीता वर्मा, सुप्रिया डंग, प्रिया सिंह, रीटा यादव, भूमिका, कॉलेज के स्टूडेंट्स वरुण नागर, आंशु नागर, आकाश सेन, तरुण नागर, विजय रावत, सागर नागर, सुरेन्द्र लोहिया, अभिषेक गुप्ता आदि कॉलेज के लोग मौजूद थे।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video