Faridabad : फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी लखन कुमार सिंगला ने अपने चुनावी अभियान के तहत गांव दौलताबाद, ठाकुरवाड़ा, पुरानी चुंगी, सैनी मोहल्ला, अजरौंदा, डेयरी योजना नहरपार, राजीव नगर, सेक्टर-15, सेक्टर-16 में तूफानी दौरे करके सभाओं को संबोधित किया और लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। सभाओं में जहां जगह-जगह लखन सिंगला का लोगों ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया वहीं उन्हें अपना समर्थन देते हुए विजयी बनाने का भरोसा दिलाया। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बलजीत कौशिक ने लखन सिंगला के पक्ष में चुनावी हुंकार भरते हुए कहा कि फरीदाबाद 89 क्षेत्र का प्रत्येक कांग्रेसी आज लखन सिंगला के साथ खड़ा है और इस बार क्षेत्र की जनता ने मन बना लिया है, लखन सिंगला ही उनके विधायक होंगे।
सभाओं में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी लखन सिंगला ने कहा कि यह चुनाव फरीदाबाद क्षेत्र के विकास का चुनाव है, भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने दस सालों में इस क्षेत्र को नरक बना दिया है, टूटी सडक़ें, ओवरफ्लो सीवरेज, पीने के पानी की कमी से यहां की जनता त्रस्त है, स्मार्ट सिटी के नाम पर भाजपाईयों ने केवल जनता की खून पसीने की कमाई को घोटालों के माध्यम से हड़पने का काम किया है, लेकिन अब समय गया है, जब हम सभी को एकजुट होकर वोट की चोट से इस जनविरोधी भाजपा सरकार को सत्ता से उखाड़ फैंकना होगा।
लखन सिंगला ने कहा कि दौलताबाद गांव के निवासी आज भी वर्ष 2016 के उस अत्याचार को नहीं भूले है, जब तत्कालीन विधायक एवं मौजूदा भाजपा प्रत्याशी के निर्देशों पर पुलिस ने न केवल हमारी माताओं-बहनों पर लाठियां बरसाई बल्कि 17 लोगों को जेल में डालकर उनका जीवन खराब करने का काम भी किया था, आज मौका है कि दौलताबाद का जन-जन अपने ऊपर हुए इस अत्याचार का बदला वोट की चोट से ले।
श्री सिंगला ने कहा कि फरीदाबाद की बदहाली देखकर उनका मन रोता है, वह चाहते है कि फरीदाबाद शहर को वास्तव में स्मार्ट बनाया जाए, ऐसा फरीदाबाद, जहां की सभी कालोनियां, स्लम बस्तियां व सेक्टरों में सभी मूलभूत सुविधाएं लोगों को मिले, सरकार लोगों को उनके मौलिक अधिकार प्रदान करे और ऐसा तभी संभव हो पाएगा, जब समूचे हरियाणा में कांग्रेस के प्रत्याशी ज्यादा से ज्यादा संख्या में जीतकर विधानसभा में पहुंचेंगे और कांग्रेस की सरकार बनेगी, इसलिए इस बार फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के बेहतर भविष्य के लिए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करें और प्रदेश में चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्ड़ा के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार बनाने का काम करे।
इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बलजीत कौशिक, पूर्व पार्षद अनिल शर्मा, राव महेंद्र, संजय कौशिक, डालचंद डागर, सुभाष पांचाल, दीपक रावत ने भी लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी लखन सिंगला को विजयी बनाने की पुरजोर अपील की।