फौगाट स्कूल 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में ली शानदार सफलता

Ballabgarh/Alive News : राजीव कॉलोनी, समयपुर रोड़ स्थित फौगाट पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के विद्यार्थियों ने 12 वीं बोर्ड की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करते हुए स्कूल को गौरवान्वित किया। मधु ने 470 (94 प्रतिशत) (व्यवसायिक अध्ययन -100, लेखांकन-97, हिन्दी-92, गणित-94) अंकों के साथ स्कूल में अव्वल स्थान प्राप्त किया। लिशा ने 451 (90.20 प्रतिशत) (व्यवसायिक अध्ययन-94, लेखांकन-91, अंग्रेजी-91, हिंदी-89) अंकों के साथ स्कूल में दूसरा स्थान प्राप्त किया। खुशबू ने 446 (89.20 प्रतिशत) (इंग्लिश-92, राजनीतिक शास्त्र-92, शारीरिक शिक्षा-91, हिन्दी-90) अंकों के साथ कक्षा में तृतीय स्थान पाया। कुल 11 विद्यार्थी मेधावी (मेरिट) सूची में नाम दर्ज करवाने में कामयाब रहे।

विद्यार्थियों की सफलता पर खुशी का इजहार करते हुए स्कूल के निदेशक सतीश फौगाट ने कहा कि मेधावी सूची में आने वाले विद्यार्थी यकीनन जुनूनी, मेहनतकश व लगनशील होते हैं। ऐसे विद्यार्थी स्कूल, समाज और देश की बेशकीमती धरोहर हैं। फौगाट शिक्षण संस्था विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। स्कूल में आयोजित सादे समारोह में सभी शिक्षकगणों को बधाई और शाबाशी देते हुए फौगाट ने भविष्य में और बेहतर करने की अपील की।

इस मौके पर स्कूल संस्थापक चौ. रणबीर सिंह, प्रधानाचार्या निकेता सिंह, उप प्रधानाचार्या रितु चौधरी, स्कूल स्टॉफ ऊषा सिंह, दीपचंद डागर, अंजलि, रीना चौधरी, नरेन्द्र सिंह, पूनम श्रीवास्तव, एम.पी सिंह, विवेक, चमन गोला, कुमार अमरेन्द्र, कमलेश शर्मा, गोविन्द सिंह, अंजलि रावत, पूनम रावत, राखी गुप्ता, हिमानी, गीता, सपना, नेहा शुक्ला, मीना, संतोष, अर्चना, ज्योति फौगाट, राजबाला, निशा, शीतल कुशवाह, मो. बुरहान, मीनाक्षी, किरण शर्मा, मोनू बेनीवाल, निर्मल डागर, पूनम कश्यप, साजिया, सोनू हुड्डा, वर्षा धीमान, देवेन्दर कुमार व हिमांशु कुमार पाण्डेय आदि उपस्थित थे।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video