फ़रीदाबाद ( अतुल्य लोकतंत्र ) शरद फाउंडेशन ने अपने “गुफ्तगू कार्यक्रम ” के 5 वें एपिसोड का आयोजन किया गत रविवार 29 सितंबर को किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रो ( डॉ.) रामगोपाल, अनुसंधान वैज्ञानिक ने शिरकत की। प्रो ( डॉ ) रामगोपाल देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम साहब के साथ भी काम कर चुके हैं और डी आर डी ओ में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
आपको बता दें संस्था द्वारा यह कार्यक्रम बच्चों के संपूर्ण व्यक्तित्व विकास के लिए संचालित किया जाता है, जिसके अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में ख्यातिप्राप्त हस्तियां इस कार्यक्रम में शामिल होती हैं , और छात्र छात्राओं द्वारा उनसे उनके जीवन और सफलता के बारे में प्रश्न पूछे जाते हैं जिससे छात्रों को भी अपने जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा प्राप्त होती है और उनका आत्मविश्वास बढ़ता है। इस बार भी बच्चों ने मुख्य अतिथि से विभिन्न प्रकार के प्रश्न मुख्य अतिथि से पूछे और कार्यक्रम का लाभ लिया।
संस्था की ओर से मुख्य अतिथि का स्वागत शरद फाउंडेशन के संस्थापक डॉ एस एन पांडे, संस्था की चेयरपर्सन डॉ हेमलता शर्मा, श्री अरविंद कुमार शर्मा, एवं श्री राजीव शर्मा जी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्रेसलाइन इंडिया के सीएमडी श्री सतीश बाजवा भी मेहमान के तौर पर उपस्थित थे।
कार्यक्रम के मध्य में शरद फाउंडेशन के संस्थापक कुलपति डॉ एस एन पांडे जी द्वारा मुख्य अतिथि डॉ रामगोपाल जी को ” Holistic Geriatric Care” किताब भेंट की गई।
टीम की सद्स्य अनुराधा अरोड़ा द्वारा भी मुख्य अतिथि को पौधा भेंट किया गया।
यह पुस्तक कुलपति डॉ एस एन पांडे जी द्वारा लिखी गई है और हाल ही में इसका विमोचन भी कलकत्ता में किया गया था।
इस अवसर पर संस्था में सभी प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे।