गुरु नानक प्रकाश उत्सव से पूर्व निकाली विशाल प्रभात फेरी

Faridabad/Atulya Loktantra : आगामी 23 नवम्बर को गुरूनानक देव जी के प्रकोशोत्सव से पूर्व गुरूद्वारा सुखमनी भवन सैक्टर-16 से आज विशाल प्रभात फेरी निकाली गयी। जिसका समापन स.दलबीर सिंह के 1021 सैक्टर-16 स्थित निवास पर किया गया। इस प्रभात फेरी में मुख्य रूप से गुरूद्वारा के प्रधान कैप्टन चरण सिंह जौहर, शरणजीत कौर, महेन्द्र कौर, मंजीत कौर, रश्मिन कौर चढ्डा, नीरू अरोडा, सबल कौर, अमरप्रीत कौर, अमर जीत सिह, माता महेन्द्र कौर, बलबीर कौर, गुरजीत सिंह मोंगा, सुशील भ्याना, अनिल अरोडा सहित समाजसेवी टेकचंद नंद्राजोग (टोनी पहलवान), स. कुलदीप सिंह साहनी, स. तजेन्द्र ङ्क्षसह चढ्डा, सुरेन्द्र सिंह सांगा, स. सरबजीत सिंह चौहान, राजीव खेड़ा सहित गुरूद्वारा की समस्त साथ संगत ने बढ चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रभात फेरी में संगत को भाई परमजीत ङ्क्षसह एवं साथीगण ने शब्द कीर्तन ‘गुरू के चरण तोये तोये पीवा’ गुरूवाणी के साथ जोड़ा। इस मौके पर गुरूद्वारा के प्रधान कैप्टन चरण सिंह जौहर, समाजसेवी टेकचंद नंद्राजोग (टोनी पहलवान), स. कुलदीप सिंह साहनी ने कहा कि गुरू की अरदास करने से हम सभी के दुख दर्द दूर होते है। उन्होंने कहा कि युवाओं को भी इस तरह के धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ कर हिस्सा लेना चाहिए क्योकि इन धार्मिक कार्यक्रमों में समाज में एक अच्छा संदेश जाता है।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video