फरीदाबाद। भाजपा के वरिष्ठ नेता हरेंद्र भाटी ने मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी को उनके निवास पहुंचकर उन्हें मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी और उनका मुंह मीठा कराया।
इस मौके पर भाजपा नेता हरेंद्र भाटी ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश विकास की ओर अग्रसर हो रहा है, सभी 90 विधानसभाओं में समान रुप से विकास कार्य करवाए जा रहे है।
श्री भाटी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना है और इसी उद्देश्य को लेकर नायब सरकार कार्य कर रही है, उन्होंने कहा कि आज इस सरकार में बिना पर्ची खर्ची प्रतिभावान युवाओं को रोजगार मिल रहे है,
जबकि पिछली सरकारों में नौकरियों की बोली लगाई जाती थी। श्री भाटी ने कहा कि आने वाले पांच सालों में नायब सरकार विकास के मामले में इस प्रदेश की कायाकल्प करने का काम करेगी और इस प्रदेश को देश के मानचित्र पर सबसे अव्वल बनाने बनाने का कीर्तिमान रचेगी।