उद्यान विभाग फरीदाबाद द्वारा गांव-मवई में ग्राम स्तरीय जागरूकता कैम्प आयोजित

Deepak Sharma

Horticulture Department Faridabad organized village level awareness camp in village-Mawai

फरीदाबाद, 30 मई। उद्यान विभाग फरीदाबाद द्वारा गांव-मवई में जिला उद्यान अधिकारी फरीदाबाद डॉ. रमेश कुमार द्वारा, झाड़ सैंतली व फफूंदा में अन्य अधिकारियों द्वारा ग्राम स्तरीय जागरूकता कैम्प आयोजित किये गए। इस जागरूकता कैम्प में गाँवों के सरपंच/पंचायत प्रतिनिधि शामिल रहें। कैंप में योजनाओ का लाभ लेने के लिए किसानों को प्रेरित किया गया। जिला उद्यान अधिकारी  डा. रमेश कुमार ने बताया कि जागरूकता कैंप में मेरी फसल मेरा ब्यौरा, मेरा पानी मेरी विरासत, मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना, भावान्तर भरपाई योजना व विभागीय योजनाओं के पंजीकरण करने हेतू व प्राकृतिक खेती को बढ़ावा  देने व जल शक्ति अभियान के बारे में किसानों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। उक्त कैंपस में बागवानी अधिकारियों द्वारा किसानों को विभागीय योजनाओं से रूबरू करवाया गया।

Leave a Comment