फरीदाबाद, 11 अक्टूबर। उपायुक्त विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा के आदेश अनुसार हरियाणा राज्य में स्थित सभी राजकीय आईटीआई में रोजगार मेलों व अप्रेंटिस मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसी संबंध में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान फरीदाबाद में आगामी 16 अक्टूबर 2024 को अप्रेंटिसशिप एवं रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मेले में फरीदाबाद व पलवल के औद्योगिक क्षेत्र के विभिन्न उद्योग भाग ले रहे हैं। विभिन्न उद्योगों ने अपनी मांग आईटीआई फरीदाबाद की शिक्षुता एवं प्लेसमेंट सेल को दी है।
आईटीआई फरीदाबाद के प्रधानाचार्य भगत सिंह ने बताया है कि इस मांग में उनको अधिकतर आईटीआई पास फिटर, टर्नर, वेल्डर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, कोपा, मोटर मैकेनिक व्हीकल, इत्यादि ट्रेडों के अभ्यर्थियों की रोजगार एवं अप्रेंटिसशिप के लिए जरूरत है।
रोजगार एवं अप्रेंटिसशिप पाने के इच्छुक अभ्यार्थी 16 अक्टूबर 2024 को आईटीआई फरीदाबाद की शिक्षुता एवं प्लेसमेंट सेल में आकर सुबह 9:00 बजे संपर्क कर सकते हैं। इस रोजगार मेले में अधिक से अधिक छात्रों को अप्रेंटिसशिप एवं रोजगार दिलवाया जाएगा, और भविष्य में भी इस तरह के रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता रहेगा।