
फरीदाबाद/ सेवा, सुरक्षा और सहयोग की भावना को साकार करते हुए थाना खेड़ी पुल पुलिस ने नवरात्रि के पावन अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में थाना प्रभारी नरेश कुमार सहित पुलिस स्टाफ एवं क्षेत्र के सम्मानित नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कुल 35 व्यक्तियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।
थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार ने बताया कि यह आयोजन फरीदाबाद पुलिस आयुक्त सतेन्द्र कुमार के निर्देशन में किया गया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को वर्ष में कम से कम तीन बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान से न केवल जरूरतमंद मरीजों की जान बचती है बल्कि रक्तदाता को भी स्वास्थ्य लाभ मिलता है।
उन्होंने सभी सामाजिक संगठनों एवं संस्थाओं से अपील करते हुए कहा कि समय-समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाये ताकि किसी भी जरूरतमंद को रक्त की कमी से जूझना न पड़े।
इस अवसर पर रक्तदान करने वाले व्यक्तियों ने भी समाज सेवा के इस कार्य में भाग लेकर गर्व महसूस किया और भविष्य में नियमित रूप से रक्तदान करने का संकल्प लिया।

