‘फ्रेंडशिप कप 2023 में मानव रचना की टीम ने रेडिसन होटल को 10 विकेट से शिकस्त दी

Manav Rachna's team beat Radisson Hotel by 10 wickets in Friendship Cup 2023
Manav Rachna's team beat Radisson Hotel by 10 wickets in Friendship Cup 2023

फरीदाबाद।  मानव रचना शैक्षणिक संस्थान (एमआरईआई)  के खेल निदेशालय और स्कूल ऑफ कलिनरी एंड होटल मैनेजमेंट की ओर से परिसर में स्थित क्रिकेट ग्राउंड में “फ्रेंडशिप कप 2023”  का आयोजन हुआ। एमआरईआई कॉरपोरेट क्रिकेट टीम और होटल रेडिसन के बीच खेले गए इस फ्रेंडली मैच में मेजबान टीम ने शानदार जीत हासिल की। बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे एमआरआईआईआरएस के डीजी लेफ्टिनेंट जनरल आरके आनंद और खेल निदेशक सरकार तलवार सहित एफएएचएस के डीन मोअत्तर रजा रिजवी और एचएम की निदेशक रीतिका सिंह ने मैच का उद्घाटन किया।

रेडिसन होटल की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। 20 ओवर के इस मुकाबले में टीम के सभी बल्लेबाज 19.1 ओवर में 129 बनाकर पवेलियन लौट गए। टीम से बल्लेबाज उपेंद्र ने 2 चौक्के और 2 छक्के लगाकर 13 गेंदों में 23 रन बनाए। जवाबी पारी खेलते हुए मानव रचना के खिलाडिय़ों ने 7.3 ओवर में ही बिना विकेट गवाएं 132 रन बनाकर 10 विकेट से  मुकाबला जीत लिया।

 

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video