फरीदाबाद। बडखल विधायक धनेश अदलखा इन दिनों बडखल विधानसभा के लोगों में खास चर्चा का कारण बने हुए है। कारण उनके काम करने की शैली जिसने उन्हें दिवाना बना दिया है। लोगों का तो यहां तक कहना है कि विधायक धनेश अदलखा नायक फिल्म के अनिल कपूर की तरह तुरन्त निर्णय लेने मेें माहिर है। रोजाना उनके कार्यालय में काम करवाने आने वाले लोगों से ज्यादा धन्यवाद करने वालें की भीड़ रहती है।
आज भी उनके कार्यालय में बडखल विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों जिसमें सैनिक कालोनी,पाचं नंबर,एसजीएम नगर,एक नंबर से लोग अपनी मांगों और समस्याओं को लेकर उनसे मिलने आए। इनमें से ज्यादातार लोगों की समस्याओं को विधायक धनेश अदलखा ने मौके पर ही निपटा दिया और कुछ लोगोंं को कागजों की त्रुटि टीक करके लाने के लिए कहा गया। कुुुुछ युवा तो ऐसे थे जो अपना काम होने पर विधायक को मिठाई खिलाते नजर आए और कुछ बुजुुर्ग पेंशन और आयुषमान कार्ड बनने पर उन्हें आशीवाद देते। इस मौके पर धनेश अदलखा ने कहा कि बडखल की जनता को सभी मृलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो यह मेरी प्राथमिकता रहेगी।
उन्होनें कहा वार्ड 11,12,13 और 14 में सर्वे हो चुका है और एस्टीमेेट कमप्लीट करने के लिए भेज दिया गया है। सीवर लाईन साफ करने का काम तेजी से चल रहा है। खराब पड़ी बिजली की लाईटों को ठीक किया जा रहा है, और जहां लाईट की जरूरत है वहां नई लाइटों को लगाने का काम भी चल रहा है। इसके अलावा पार्को के नवीनीकरण और सोन्र्दयकरण का काम भी गति से चल रहा है।
धनेश अदलखा ने कहा कि जल्दी ही यहां की जनता को एक नया बडखल देखने के मिलेगा जिसकी चर्चा हरियाणा ही नहीं अपितु पूरे देश में होगी। उन्होनें कहा कि में भाजपा का सच्चा सिपाही हूं जिसकी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। धनेश अदलखा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा में विकास का पहिया तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होनें कहा कि आपने भाजपा और मुझमें जो विश्वास व्यक्त किया है पूरी सच्चाई और ईमानदारी से आपके काम पूरी पारदर्शिता से करूगां।