बल्लभगढ़। विधायक मूलचंद शर्मा ने सोमवार आज बल्लभगढ़ में विकास कार्यों को गति देते हुए, सेक्टर-3 में महत्वपूर्ण सड़क निर्माण कार्य की आधारशिला रखी। करीब 25 लाख रुपये की लागत से आरएमसी (रेडी मिक्स कंक्रीट) से बनने वाली यह सड़क सेक्टर-3 स्थित सामुदायिक भवन रोड को बायपास गुरुग्राम कैनाल रोड से जोड़ेगी।
विधायक मूलचंद शर्मा ने बाबा बालक नाथ मंदिर के पास स्थानीय निवासियों के हाथों नारियल तुड़वाकर कार्य का मुहूर्त किया। यह सड़क जिला योजना स्कीम फंड से बनवाई जाएगी, जिसके बनने के बाद खाटू श्याम मंदिर वाली रोड पर लगने वाले जाम से भी लोगों को निजात मिलेगी। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि बल्लभगढ़ में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य लगातार जारी हैं। ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ के मंत्र के साथ क्षेत्र में सीवर लाइन, पानी की लाइन, सड़कों समेत सभी आवश्यक सुविधाओं का तेजी से निर्माण कराया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल तथा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में क्षेत्र का चौतरफा विकास किया जा रहा है और विकास की गति को किसी भी तरह से कम नहीं होने दिया जाएगा। विधायक ने घोषणा की कि इस कार्य के बाद जल्द ही खाटू श्याम मंदिर से लेकर तिगांव रोड तक डबल रोड बनाने का कार्य भी शुरू किया जाएगा।
सड़क के शुभारंभ के इस अवसर पर हिमाचल समाज, उत्तराखंड समाज सहित सेक्टर-3 के गणमान्य लोगों ने विधायक का फूल-मालाओं से स्वागत किया और लगातार कराए जा रहे आमजन की सुविधाओं के लिए कार्यों हेतु आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा, पार्षद योगेश शर्मा, पीएल शर्मा, प्रधान ज्ञानपाल खटाना, ज्ञानेंद्र भारद्वाज, बलिराम शर्मा, सुषमा यादव सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

