फरीदाबाद। बल्लभगढ़ विधायक मूलचंद शर्मा ने बुधवार आज जीएसटी बचत उत्सव के अंतर्गत स्थानीय बाजार का दौरा कर दुकानदारों और ग्राहकों से सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने आमजन को जीएसटी छूट के फायदों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बाजार में उनके पहुंचते ही व्यापारियों और ग्राहकों में उत्साह का माहौल देखने को मिला।
विधायक ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर जीएसटी दरों में दी गई छूट से आम जनता को सीधा आर्थिक लाभ मिल रहा है। इससे एक ओर जहां उपभोक्ताओं को राहत मिली है, वहीं दूसरी ओर कारोबार में भी गति आई है। उन्होंने कहा कि यह पहल देश की आत्मनिर्भर भारत अभियान को भी मजबूती देती है। श्री शर्मा ने स्वदेशी उत्पादों को अपनाने और स्थानीय व्यापारियों को प्राथमिकता देने की अपील की। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग आवश्यक है। बाजारों में इस जागरूकता अभियान ने सकारात्मक माहौल तैयार किया है।
इस अवसर पर भाजपा फरीदाबाद महानगर के जिला महामंत्री अनुराग गर्ग, मुजेसर मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह, सीएम विंडो एमिनेंट सदस्य नरेश सैनी, पीएल शर्मा, कृष्ण मोंगा, राजकुमार, जोगेंद्र रावत और मार्केट एसोसिएशन के सदस्य भी मौजूद रहे।

