फ़रीदाबाद 25 सितंबर । भारतीय जनता पार्टी के ज़िला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 26 सितंबर दोपहर 12:30 बजे ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के तहत हरियाणा के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं, और समर्थकों के साथ संवाद करेंगे और विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे । ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ इंटरैक्टिव सत्र से पहले मोदी जी ने नमो ऐप्प के माध्यम कार्यकर्ताओं के से सवाल और सुझाव मांगे हैं और कार्यक्रम के माध्यम से कार्यकर्ताओं के सवालों के जवाब देंगे ।
फ़रीदाबाद के सभी बूथ कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में पंजीकरण करा चुके हैं और 26 सितंबर के ‘मेरा बूथ सबसे मज़बूत’ इंटरैक्टिव सत्र में भाग लेकर मोदी जी के ओजस्वी भाषण को सुनेंगे और विधानसभा चुनाव में एक नई ऊर्जा के साथ उतरेंगे । हरियाणा विधानसभा चुनाव में हमारे कार्यकर्ता हर बूथ पर कमल खिलाने का संकल्प ले चुके हैं और 5 अक्टूबर को हरियाणा में तीसरी बार कमल खिलाने का कार्य करेंगे । भाजपा ज़िला कार्यालय अटल कमल पर भाजपा फ़रीदाबाद के ज़िला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एकात्म मानववाद और अन्त्योदय के प्रणेता, जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयन्ती को उनके चित्र पर पुष्पांजलि कर अपनी भावांजलि अर्पित की । भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने फरीदाबाद के अलग अलग मंडलों में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन दर्शन और उनके विचारों को कार्यकर्ताओं के सामने रखा ।
भाजपा जिला फरीदाबाद के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने फरीदाबाद के सभी बूथों पर कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धेय पंडित दीनदयाल उपाध्याय को स्मरण करते हुए माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये । इस अवसर पर जिला प्रभारी नरेन्द्र वत्स, जिला प्रवासी सह प्रभारी विनोद कटिहार,जिला महामंत्री मनोज वशिष्ठ, सुरेन्द्र जांगड़ा , जिला उपाध्यक्ष पंकज रामपाल, जिला सचिव पंकज सिवल, खेडी मंडल अध्यक्ष राकेश शर्मा, भाजयुमो जिला अध्यक्ष शोभित अरोड़ा, संदीप शर्मा,संदीप चाहर, प्रकाश चौधरी, अखिलेश डबराल,सचेत जैन, जिला सचिन गुप्ता, विशाल, रवि गोयल, लोकेश गोयल व अन्य कार्यकर्त्ता उपस्तिथ रहे |
श्री वोहरा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी जी और प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की विचारधारा पर चल देश के गरीबों, पिछड़ों, शोषितों, युवा, महिला और किसान के हित में लगातार कार्यरत हैं और देश के हर व्यक्ति का विकास कर उनको सशक्त करने का कार्य कर रहे हैं । इस अवसर पर श्री वोहरा ने आह्वान किया कि भाजपा के समर्थक इस नंबर 8800002024 पर मिस कॉल कर भाजपा के सदस्यता अभियान में भाग लें और भाजपा के सदस्य बनें |