NHPC ने जोश से मनाया 44वां स्थापना दिवस

Faridabad/Atulya Loktantra : एनएचपीसी लिमिटेड, भारत की प्रमुख जलविद्युत कंपनी ने अपना 44 वां स्थापना दिवस फरीदाबाद में निगम मुख्यालय में बड़े जोश और उत्साह के साथ मनाया। माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा आर.के. सिंह इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में मौजूद थे। अपने संबोधन में सिंह ने एनएचपीसी राइजिंग डे के अवसर पर सभी को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने एनएचपीसी की प्रदर्शन, दक्षता और लाभप्रदता के लिए सराहना की और कहा कि हाइड्रो पावर बिजली का एक स्वच्छ और हरा स्रोत है। बलराज जोशी, सीएमडी ने एनएचपीसी की हाल की उपलब्धियों पर विशेष प्रस्तुतिकरण दिया जिसमें एनएचपीसी की संस्थापित क्षमता, क्षमता वृद्धि की दिशा, सीएसआर पहल आदि का उल्लेख था। एन.के. जैन, निदेशक (कार्मिक) ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तावित करते हुए कहा कि एनएचपीसी आज जिस मुकाम पर खड़ी है वहां तक पहुँचाने में कंपनी के सेवानिवृत्त कर्मचारियों का योगदान है और उनके प्रति विशेष रूप से कृतज्ञता व्यक्त की।

आर.के.सिंह ने एनएचपीसी आवासीय कॉलोनी, फरीदाबाद में स्थापित 1000 केवी रूफटॉप सौर संयंत्र के रिमोट द्वारा शिलान्यास भी किया। समारोह के दौरान, एनएचपीसी पुरस्कार योजना (2017-18) के विभिन्न श्रेणियों जैसे सर्वश्रेष्ठ पावर स्टेशन, सर्वश्रेष्ठ निर्माणाधीन परियोजना, अनुकरणीय प्रतिबद्धता, स्टार ऑफ एनएचपीसी और दसवीं और बारहवीं कक्षा के स्टार छात्रों को विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत के पुरस्कृत किया गया। इस समारोह में माननीय उद्योग, वाणिज्य, पर्यावरण एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री, हरियाणा सरकार, विपुल गोयल, सचिव (विद्युत) भारत सरकार अजय कुमार भल्ला एवं संयुक्त सचिव (हाइड्रो) विद्युत मंत्रालय अनिरुद्ध कुमार, सदस्य (हाइड्रो) तथा एनएचपीसी की ओर से निदेशक (परियोजनाएं) रतीश कुमार, निदेशक (कार्मिक) एन.के. जैन, निदेशक (वित्त) एम.के. मित्तल, निदेशक (तकनीकी) जनार्दन चौधरी एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी डॉ. वेद प्रकाश और अन्य आमंत्रित गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

इस संध्या का एक विशेष आकर्षण एक प्रसिद्ध सांस्कृतिक कार्यक्रम था जिसमें प्रसिद्ध पाश्र्व गायक जावेद अली शामिल थे। मणिपुर के कलाकारों ने एक रंगीन लोक गीत और नृत्य प्रदर्शन भी किया था जो दर्शकों को बहुत उत्साहित किया।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video