Faridabad : भाजपा प्रत्याशी सतीश फागना रोजान एनआईटी विधानसभा की विभिन्न कालोनियों और गांव का दौरा कर रहे है जहां जनता उनके पक्ष में 5 अक्टूबर को भारी मतदान करके 8 अक्टूबर को जीत का ताज पहनाने के लिए बरकरार है। आज भी सतीश फागना ने विधानसभा क्षेत्र के कई जगहो का दौरा किया जहां स्थानीय लोगों ने पुष्प वर्षा कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
सतीश फागना ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप मुझे यहां से पूर्ण समर्थन दें और विधायक बनाएंगे तो वह हर संभव कार्य, जो इस क्षेत्र की जनता की भलाई लिए जरूरी है पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि जन आकांक्षाओं पर खरा उतरने के बाद पार्टी ने मुझे क्षेत्र के लोगों की सेवा करने का मौका टिकट देकर दिया है और आप मुझे विधायक बनाकर क्षेत्र की तरक्की के द्वार को खेलने का काम करेगें।
उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह की जोड़ी ने देशहित में कड़े फैसले लेने का काम किया है। बात चाहे कश्मीर से धारा 370 हटाने की हो, हिन्दुओं की आस्था का प्रतीक राम मंदिर के निर्माण की हो या तीन तलाक जैसे कानून की।
सतीश फागना ने कहा कि मैं आपसे वादा करता हूं कि चाहे सेक्टर हो, कॉलोनी हो या गांव, कोई भी क्षेत्र विकास से अछूता नहीं रहेगा। मैं आपका भाई, बेटा बनकर आपकी सेवा करूंगा। सतीश फागना ने कहा कि में अपने क्षेत्र की जनता के विकास और खुशहाली के लिए हमेशा खड़ा रहा हूं और आगे भी आपको कोई शिकायत नहीं आने दूंगा। भारतीय जनता पार्टी व्यापारियों, दुकानदारों, आमजन, मजदूर, किसान सहित महिला वर्ग के उत्थान के लिए जरूरी है।