‘नो ड्रिंक एंड ड्राइविंग’ कार्यशाला का आयोजन

Faridabad/Atulyaloktantra News : उपायुक्त फरीदाबाद के आदेशानुसार और क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण फरीदाबाद के दिशा निर्देशानुसार सडक़ सुरक्षा के नोडल अधिकारी डॉ. एम.पी. सिंह ने नो ड्रंक एन ड्राइविंग पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन राजकीय बालिका वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में किया।

जिसमें एम.पी. सिंह ने कहा कि किसी भी नशे की हालत में हमें अपने वाहन को नहीं चलाना चाहिए, क्योंकि नशे की हालत में दिमागी अवस्था ठीक नहीं रहती है। उक्त विषय से संबंधित स्लोगन ड्राइंग पेंटिंग भाषण आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन भी कराया गया। जिसमें विजेताओं को सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य साधना चौधरी ने डॉ. एम.पी. सिंह का स्वागत करते हुए धन्यवाद किया और कहा कि हमारी बालिका प्रशासन के साथ मिलकर कदम से कदम बढ़ाएंगे और जन जागरूकता अभियान में अपना साथ और सहयोग प्रदान करेंगे।

उक्त कार्यक्रम में लगभग 600 विद्यार्थियों और सभी अध्यापकों ने बढ़-चढक़र भाग लिया और सरकार की जीरो टोलरेंस एक्सीडेंट पॉलिसी को अत्यंत सराहा डॉक्टर एमपी सिंह ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को शपथ भी दिलाई की सडक़ पर चलते हुए हम मोबाइल पर बात नहीं करेंगे टू व्हीलर पर हेलमेट का प्रयोग करेंगे नशे की हालत में वाहन नहीं चलाएंगे। सडक़ के बीचो बीच झुंड बनाकर नहीं चलेंगे लेन ड्राइविंग करेंगे और पैदल चलते समय सडक़ के दोनों तरफ बने कच्चे रास्ते का प्रयोग करेंगे।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video