डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 121वीं जयंती पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 121वीं जयंती पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 121वीं जयंती पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

फरीदाबाद, 06 जुलाई : नेहरू युवा केन्द्र फरीदाबाद के सौजन्य से फोगाट पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल, बल्लभगढ़ में आज डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 121वीं जयंती पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और रक्तदान करने के साथ साथ डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को माल्यार्पण व श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ एमपी. सिंह ने शिरकत की। सर्वप्रथम उन्होंने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्हें पुष्प अर्पित किए और कहा कि  डॉ. मुखर्जी ने अपनी दूरदर्शी सोच से देश में शिक्षा, स्वास्थ्य व औद्योगिक विकास की मजबूत नींव रखी और सामरिक दृष्टि से भारत को सशक्त बनाने में अहम योगदान दिया। उनके सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के विचार चिरकाल तक प्रासंगिक रहेंगे। देश के प्रति अपने प्राणों की आहुति देने वाले ऐसे महान प्रेरणा स्त्रोतों के जीवन गाथा को आज के युवा अपने जीवन में उतार उनके दिखाए मार्ग पर चलकर अपने जीवन को सफल बनाने का प्रयास करना चाहिए।

इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र फरीदाबाद की जिला युवा अधिकारी श्रीमती प्रियंका  और फोगाट स्कूल के निदेशक श्री सतीश फोगाट एवं प्रधानाचार्य निकेता सिंह ने पुष्प अर्पित किए।

युवाओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि मुखर्जी के विचार आज भी लोगों को ताकत देते हैं। डॉ. मुखर्जी ने भारत की एकता  और प्रगति के लिए अपना जीवन व्यतीत कर दिया। उन्होंने एक असाधारण विद्वान के रूप में भी अपनी पहचान बनाई जो आज के युवाओं के लिए एक सन्देश है।

कार्यक्रम के अंत में नेहरू युवा केंद्र फरीदाबाद की जिला युवा अधिकारी श्रीमती प्रियंका ने सभी रक्तदाताओं, मुख्य अतिथि, ब्लड बैंक की टीम का धन्यवाद किया व इस कार्यक्रम को सफल बनाने में करिश्मा, केशव, आशा, हर्ष कौशिक, राकेश टोंगर, जसवंत पंवार, फोगाट स्कूल के अध्यापक अध्यापिकाओं, जज्बा फाउंडेशन से हिमांशु भट्ट का अहम योगदान रहा।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।