फरीदाबाद। उपायुक्त विक्रम सिंह के आदेशानुसार व प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण फरीदाबाद के डीटीओ मनीष सहगल एवं डिप्टी कमिश्नर ट्रैफिक पुलिस फरीदाबाद जसलीन कौर के निर्देशनुसार, सरदार देवेंदर सिंह सदस्य स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल हरियाणा सरकार के मार्गदर्शन में मोटर व्हीकल एक्ट 2019 जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं। यह अभियान मंगलवार को मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-55 में चलाया गया।
सेक्टर-55 औद्योगिक नगरी के बीच में बसा हुआ हैं। जहां अधिकतर छोटे बच्चें स्कूटी व बाइक चलाते हुए नजर आते रहते हैं। इसी वजह से अधिकांश हादसे यहीं होते रहते हैं। अब शीतकालीन अवकाश होने वाले हैं। इसलिए आज रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन ने स्कूल के बच्चों को सड़क सुरक्षा के बारे में बताया ताकि वह बच्चे अपने घरों में या पड़ोस में सभी को भी बता सके कि सड़क पर लापरवाही न करें और कोहरे में अधिक सावधानी से सड़क पर चलें।
रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन के वाइस प्रेसिडेंट बिजेंद्र सैनी ने बच्चों को रिफ्लेक्टर टेप के बारे में बताया कि रिफ्लेक्टर टेप किसी हीरे से कम नहीं है। क्योंकि यह कोहरे और अंधेरे में चमक कर आपकी जान बचाता है। उन्होंने बच्चों की 170 साइकिलों पर रिफ्लेक्टर टेप भी लगाई गई और 150 से ज्यादा रिफ्लेक्टर टेप बच्चों में बांटे गए।
विद्यालय की प्रधानाचार्य लक्ष्मी देवी ने भी बच्चों को सड़क पर सावधानी बरतने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में वाइस प्रिंसिपल डॉ कुलदीप सिंह, शालू , रोड सेफ्टी नोडल अधिकारी ज्योति, स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल देवेंद्र सिंह एवं रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन से बिजेंद्र सैनी, जसबीर सिंह आदि मौजूद रहे।