फरीदाबाद। मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज़ (एमआरआईआईआरएस) में सोमवार को तीसरे International Conference BRICSCESS – अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन ब्रिक्सेस 2024 का शुभारंभ हुआ।
बच्चों और युवाओं के लिए समग्र स्वास्थ्य और खेल में प्रगति:
- विज्ञान के जरिए नवाचार,
- एकीकरण और स्थिरता’
विषय पर आयोजित हुए इस चार दिवसीय सम्मेलन में 20 देशों से आए 450 से ज्यादा प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
International Conference BRICSCESS अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन ब्रिक्सेस 2024 कार्यक्रम में वक्ताओं ने
- शारीरिक गतिविधि,
- नवीन प्रौद्योगिकी
के एकीकरण प्राचीन बीमारियों में कमी लाने के लिए नवीनतम शोध के महत्व जैसे विषयों पर विचार रखे।
सम्मेलन की शुरुआत स्वागत सत्र के साथ हुई, जिसमें
- मेयो क्लिनिक,
- यूएसए के प्रोफेसर व
- अमेरिकन सोसाइटी फॉर प्रिवेंटिव कार्डियोलॉजी के पूर्व अध्यक्ष स्टीफन कोपेकी
ने सभी को संबोधित करते हुए बीमारियों से बचाव के लिए शारीरिक रूप से सक्रिय रहने पर ज़ोर दिया।
साथ ही स्वस्थ शरीर के लिए पोषण
- उचित नींद,
- खेलकूद,
- मनोरंजन
जैसे विषयों पर भी बात की।
सत्र की अध्यक्षता प्रति उप कुलपति एमआरआईआईआरएस प्रोफेसर जीएल खन्ना और डॉ. जतिन सोनी ने की। इसके बाद सम्मानित अतिथियों और वक्ताओं ने सम्मेलन में विषय के दृष्टिकोण और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।
Manav Rachna International Institute of Research and Studies MRIIRS के प्रति उपकुलपति और अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन ब्रिक्सेस के संस्थापक सदस्य व उपाध्यक्ष प्रो. जी. एल. खन्ना
ने स्वागत भाषण देते हुए खेल और स्वास्थ्य विज्ञान पर वैश्विक चर्चा को आगे बढ़ाने में सम्मेलन की महत्वपूर्ण भूमिका पर बात की।
उन्होंने खेल शिक्षा और अनुसंधान की दिशा में एमआरआईआईआरएस की ओर से किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताते हुए कहा कि संस्थान खेलों को बढ़ावा के लिए प्रमुखता से काम कर रहा है।
Manav Rachna International Institute of Research and Studies MRIIRS के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत भल्ला ने अध्यक्षीय संबोधन में खेल और स्वास्थ्य विज्ञान में उत्कृष्टता के लिए सहयोग, नवाचार और प्रतिभाओं को तराशने के महत्व पर फोकस किया। उन्होंने कहा कि भारत विकास के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है और पूरे विश्व की नजर देश पर है। खेलों और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतरी के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत सपने को पूरा किया जा सकता है।
https://www.instagram.com/reel/C0LWymCL3kM/?ref=badge_wayn&hl=ne