- संस्था ट्रेनिंग के बाद महिलाओं को रोजगार के लिए भी प्रयास करेगी
फरीदाबाद / अतुल्य लोकतंत्र : शरद फाउंडेशन की चेयरपर्सन डॉ हेमलता शर्मा ने संस्था के आगामी कार्यक्रमों की चर्चा के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि शरद फाउंडेशन अपने प्रोजेक्ट ” मिशन रोजगार ” के अंतर्गत आगामी 5 जुलाई से फरीदाबाद की शहरी/ ग्रामीण महिलाओं के शशक्तिकरण हेतु रोजगारपरक सर्टिफिकेट कोर्स ( ट्रैनिंग) शुरु करने जा रहा है रहा है, जिसमें (१) ब्यूटीपार्लर कोर्स (२) मेंहदी आर्ट शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा उक्त ट्रैनिंग कोर्स तीन स्तर पर कराया जायेगा जिसके अंतर्गत 6 महीने का कोर्स, एक वर्ष का कोर्स एवं 18 महीने का कोर्स कराया जायेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा उक्त कोर्स पूर्ण रूप से फ्री कराए जायेंगे, अर्थात किसी भी तरह का कोई शुल्क/ फीस नहीं ली जाएगी। उक्त कोर्स के बाद महिलाओं को प्रमाणपत्र/ सर्टिफिकेट भी दिए जायेंगे।
कोर्स के बाद महिलाओं को रोजगार के लिए भी सहायता देने का प्रयास शरद फाउंडेशन द्वारा किया जायेगा।कोर्स में प्रविष्टि हेतु की अंतिम तिथि 20 जून रहेगी। संस्था द्वारा भविष्य में अन्य योजनाओं/कोर्सेज की जानकारी समय समय पर दी जाएगी।