श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के विद्यार्थी पेरू के क्यू-पॉप कलाकार लेनिन तामायो के संगीत कार्यक्रम में हुए सम्मिलित
फरीदाबाद। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के पर्यटन एवं आतिथ्य विभाग के विद्यार्थी पेरू दूतावास द्वारा और दिल्ली के कमानी ऑडिटोरियम में आयोजित पेरू के क्यू-पॉप कलाकार लेनिन तामायो के संगीत कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। विद्यार्थियों के लिए यह अनुभव रोमांच भरा रहा। विभागाध्यक्ष डॉ. सविता शर्मा ने कहा कि इस अनुभव ने छात्रों को पेरू की जीवंत संस्कृति और संगीत को जानने का मौका दिया, जिससे वैश्विक कलात्मक अभिव्यक्तियों के प्रति उनकी दिलचस्पी बढ़ी है।
दिल्ली में लेनिन तामायो की पहली प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और पेरू की सांस्कृतिक विरासत के बारे में बहुमूल्य जानकारी प्रदान की। इसके अतिरिक्त भारत में पेरू के राजदूत, जेवियर मैनुअल पॉलिनिच वेलार्डे ने छात्रों के साथ बातचीत की और उनसे पर्यटन पर चर्चा की।
डॉ. सविता शर्मा ने बताया कि कल्चरल एक्सचेंज कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम में ले जाया गया। भविष्य में पर्यटन एवं आतिथ्य के क्षेत्र में विद्यार्थियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय अनुभव काम आएगा। डॉ. हिमांशु मलिक ने बताया कि इस ग्रुप में बीएचएम, एयरलाइंस मैनेजमेंट और ट्रेडिशनल फूड एंड स्वीट्स डिप्लोमा के विद्यार्थी शामिल थे।