डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय में बी.ए. तृतीय वर्ष के छात्रों के लिए हिंदी विभाग एवं पॉलिटिकल साइंस विभाग द्वारा संसद भवन की एक शैक्षणिक यात्रा का आयोजन किया गया। संसद भवन के अधिकारियों ने इस यात्रा को सफल बनाने में अहम भूमिका अदा की। छात्रों को पुराने संसद भवन व नये संसद भवन की विशेषताओं से अवगत करवाया गया।
राज्य सभा व लोकसभा की रूपरेखा व कार्यप्रणाली पर भी विस्तृत चर्चा की की गई और साथ ही विद्यार्थियों के मन में उठे सवालों का उत्तर देकर उनकी जिज्ञासा को शांत किया गया। यात्रा का मुख्य उद्देश्य छात्रों को शैक्षणिक ज्ञान के साथ व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना रहा।
महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया ने सभी छात्रों को यात्रा की शुभकामनाएं दी और कहा कि ऐसी शैक्षणिक यात्राएं छात्रों को उनकी शिक्षा में व्यावहारिक दृष्टिकोण प्रदान करने में सहायक होती हैं जिससे वे विषयों को बेहतर तरीके से समझ पाते हैं। संपूर्ण यात्रा कला संकाय विभागाध्यक्ष डॉ.शिवानी तंवर, डॉ. अमित शर्मा, डॉ. सुमन, ममता कुमारी, हीना व डॉ. योगेश की देख-रेख में सम्पन्न हुई। इस यात्रा में चालीस छात्र शामिल हुए।