Faridabad/ ब्लांक डी टू निवासियों ने मंगलवार को तिरंगा यात्रा का आयोजन किया।जिसमें ब्लांक सेक्टर 10 के हर घर से महिलाओं व पुरुष ने भाग लिया। तिरंगा यात्रा ब्लांक डीटू से प्रारंभ होते हुए कोर्ट परिसर व सैकटर नौ व ग्यारह से होती हुई समुदायिक भवन सैकटर 10 मे जाकर समाप्त हुई।
ब्लांक के प्रधान जगजीत सिंह नैन ने कहा कि आज हम अपने घरों पर सुख-चैन के साथ अपना जीवन बिता रहे हैं, क्योंकि हमारी सेना के जवान सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं। ब्लांक निवासी व पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह बीसला व वरिष्ठ अधिवक्ता शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट ने कहा कि देश का झंडा तिरंगा हमारे दिलों की धड़कन है।ब्लांक के महासचिव अनूप वशिष्ठ एडवोकेट व उप प्रधान दीपा शर्मा ने कहा
भारत बनाने में पटेल जी का बहुत बड़ा योगदान है।इसलिए इनके स्टेचू को स्टेचू ऑफ लिबर्टी कहा जाता है। स्वाधीनता दिवस को बड़े स्तर पर समुदायिक भवन सेक्टर 10 के पार्क में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा तिरंगा यात्रा के अलावा निबंध भाषण नुक्कड़ नाटक कला साहित्य विभिन्न तरह की प्रतियोगिताएं कराई जाएगी इस मौक़े पर समाजसेवी वीरेंद्र शर्मा ने कहा की ब्लांक के अन्दर तक़रीबन सौ पौधे लगाए गए हैं जिन की देखभाल करने की ज़िम्मेदारी ब्लांक वासियो ने ली है और उन्होंने कहा है की हर पौधे को व अपने बच्चों की तरफ़ पालेंगे। इस मौक़े पर भाजपा महिला मंडल प्रधान प्रभा सोलंकी सीमा वशिष्ठ , सोनू,देवराज चौहान,सरोज,हरीराम चौहान ,रोशनी बबूल चौहान,सुरेश कुमार,मोहन कुमार,विजयकुमार,विनय कुमार,आदि सैकड़ों निवासी मौजूद थे।