फरीदाबाद 1 जून। मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के नोडल अधिकारी संजय छोकर ने बताया कि मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के अंतर्गत लाभार्थियों का पंजीकरण शुरू कर दिया गया है। पंजीकरण के लिए पात्र लाभार्थी अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर संपर्क कर सकता है, और जिन लाभार्थियों का पहले पंजीकरण हो चुका है यह सुनिश्चित कर लें कि उनके खाते में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व सुरक्षा बीमा योजना की 300 या 12 रुपये की राशि बैंक द्वारा कटौती की जा रही है या नही अन्यथा लाभार्थी इस योजना के लाभ से वंचित रह जाएंगे। इसके लिए सभी लाभार्थी अपने बैंक की पास बुक जांच करा लें। यदि किसी बैंक द्वारा योजना सम्बंधित राशि की कटौती नहीं कि जा रही तो तुरंत बैंक शाखा से संपर्क कर बैंक को डेबिट फार्म भरकर जमा कराएं। उन्होंने कहा कि कटौती की भरपाई हरियाणा सरकार द्वारा की जाएगी। अतः सभी लाभार्थी इस योजना का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के अंतर्गत जिन लाभार्थियों को उक्त प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व सुरक्षा बीमा योजना के लिये रजिस्ट्रेशन नही हुआ था उसकी सूचना उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर की जा चुकी है।
मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना का पंजीकरण शुरू : संजय छोकर
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

